•   Saturday, 05 Apr, 2025
Dr Suchit Yadav of Kundaria Benipur became professor at National Law University

कुंडरिया बेनिपूर के डॉ सुचित यादव बने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

कुंडरिया बेनिपूर के डॉ सुचित यादव बने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर

वाराणसी। वाराणसी की आवाज। कुंडरिया के निवासी, कमलेश प्रताप यादव ( प्रधानाचार्य) के छोटे बेटे डॉ सुचित यादव डॉ राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ  यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बने हैं। फिलहाल डॉ यादव दिल्ली विश्वविद्यालय के अंबेडकर कॉलेज में  असिस्टेंट प्रोफेसर थे। डॉ यादव ने शुरुआती शिक्षा गांव से लेने के बाद  इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित रामजस कॉलेज से राजनीत शास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट कि डिग्री हासिल किया। दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही दलित राजनीति में डॉक्टरेट (पीएचडी) कि उपाधि प्राप्त डॉ यादव   अमेरीका और यूरोप के विश्वविद्यालयों लेक्चर दे चुके हैं । पिछले पाँच वर्षो से दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाने के बाद अब नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी प्रयागराज में राजनीति विज्ञान पढ़ायेंगे। डॉ यादव की पत्नी चंदा यादव भी दिल्ली विश्वविद्यालय में गेस्ट लेक्चरर हैं। पूर्व माध्यमिक स्कूल देईपुर में प्रधानाचार्य कमलेश यादव के तीसरे सुपुत्र हैं डॉ यादव। बड़े बेटे हिंडाल्को में इंजीनियर हैं और दूसरे बेटे उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवारत हैं। डॉ यादव इस कामयाबी का श्रेय अपने माता -पिता ,बड़े भाई रंजीत यादव, सुरजीत यादव ,भाभी और भतीजे श्रेयांस , अंश यादव के साथ साथ घनिष्ट मित्र इंजीनियर मनीष यादव, चंदन सागर,सचिन कुमार ,विपिन पासवान व प्रभाकर को देते हैं।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)