गाजीपुर सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानिया में 11 वीके छात्रछात्राओं द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया


गाजीपुर सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानिया में 11 वीके छात्रछात्राओं द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया
गाजीपुर:; सनराइन पब्लिक स्कूल जमानिया में 11वी में छात्र-छात्राओं द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 12वीं के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई। इस समारोह को स्मरणीय बनाने के लिए 11वीं के छात्र छात्राओं ने विभिन्न मनोरंजन व ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की वरिष्ठ छात्र छात्राओं ने भी अपने कनिष्ठ छात्र-छात्राओं के साथ अपने अनुभव को साझा किया। इस विदाई समारोह में मिस्टर फेयरवेल के रूप में संदीप पोद्दार व मिस फेयरवेल कुमारी रीना को चुना गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह तथा सभी पीजीटी शिक्षक विजय सिंह जयप्रकाश सिंह बृजेश सिंह कमल खान सदरे आलम अंसारी गोपाल जी पांडे राकेश पाल आदि रहे।
प. कृष्ण बिहारी त्रिवेदी
चन्दौली चहनियां में आईटी के अंबुज मिश्र 80 प्रतिशत, कम्प्यूटर साइंस के अक्षवि सिंह को 78 प्रतिशत व सिविल इंजीनियर के विनीत पाण्डेय को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ
