•   Sunday, 06 Apr, 2025
Farmers Day was organized at Vikas Bhawan under the chairmanship of the District Magistrate

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन में किया गया किसान दिवस का आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन में किया गया किसान दिवस का आयोजन 

 

राहुल गुप्ता 

वाराणसी की आवाज-जिला संवाददाता

 

मीरजापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विकास भवन के आडिटोरियम में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विकास खण्डों से आये हुए कृषकों के साथ-साथ कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, विद्युत, सिंचाई सहित कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। उप  कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल द्वारा किसान दिवस से सम्बन्धित पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया तथा उपस्थित किसानों की समस्याओं के समाधान के बारे में भी बताया गया। 

विकास खण्ड पहाड़ी के कृषक लाला मिश्रा, द्वारा अवगत कराया गया कि लो वोल्टेज के अभाव में ट्यूबवेल नहीं चल पा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया कि विद्युत व्यवस्था सही करायी जाए। नरेन्द्र मिश्रा विकास खण्ड सीखड़ द्वारा बताया गया कि एक माह से पेड़ कटवाने के लिए प्रार्थना पत्र डी0एफ0ओ0 के कार्यालय में दिया गया है परन्तु अब तक उस पर कार्यवाही नहीं की गयी, जब कि उनके द्वारा बताया गया कि उस पेड़ से जान-माल का खतरा है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि डी0एफ0ओ0 के खिलाफ अब तक पेड़ न कटवाने के सम्बन्ध में कार्यवाही की जाए। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष श्री सिद्धनाथ सिंह द्वारा बताया गया कि पटिहटा कैनाल चलता है लेकिन बिना विद्युत के पम्प कैनाल नहीं चल पा रहा है। अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि 18 घंटे विद्युत की आपूर्ति हो रही है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पटिहटा पम्प कैनाल स्वतंत्र फीडर है इसको अधिक से अधिक विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए। इसके साथ ही श्री सिंह द्वारा बताया गया कि नहर में घास है उसकी सफाई करायी जाए जिससे कि पानी आगे तक पहुंच सके। सुखनन्दन दूबे ग्राम- नुआव द्वारा बताया गया कि सखौरा पम्प कैनाल में छः पम्प लगे है जिसमें से पांच पम्प चल रहे है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उस पम्प को ठीक कराकर छः पम्पों को चलवाया जाए। भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के जिला महासचिव प्रदीप सिंह पटेल ने अवगत कराया कि सिरसी प्रखण्ड हेड पर क्षतिग्रस्त है साथ ही नहर पर अतिक्रमण है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अधिशासी अभियन्ता मौके पर जाकर आज ही उसका निरीक्षण कर आज ही अवगत करायें। अली जमीर खां द्वारा बताया गया कि साधन सहकारी समिति, रामपुर क्रय केन्द्र को निरस्त कर दिया गया है। जिस पर ए0आर0 कोआपरेटिव द्वारा अवगत कराया गया कि इस समिति पर 2017 में गबन हुआ था जिसकी वजह से बन्द कर दिया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि वहाँ पर मार्केटिंग का क्रय केन्द्र खुलवा दिया जाए। उप कृषि निदेशक श्री विकेश कुमार द्वारा किसानों को अवगत कराया गया कि वह खेत में पराली न जलायें बल्कि वेस्ट डीकम्पोजर का प्रयोग कर खेत में सड़ाकर खाद के रूप में प्रयोग कर सकते है अथवा पराली को गो-आश्रय स्थल पर दान कर दें।किसान दिवस मे जिलाधिकारी द्वारा किसान दिवस में किसानों द्वारा उठायी गयी समस्याओं के बारे में आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान कराया जायेगा। साथ ही किसान दिवस में उपस्थित किसानों को वेस्ट डी कम्पोजर का निःशुल्क वितरण किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी राजेश सिंह, व अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
Comment As:

Comment (0)