मिर्जापुर में लगातार 65 दिन से किसान अपनी मांगों को लेकर दे रहे धरना हुईं किसानों ने की मासिक पंचायत


मिर्जापुर में लगातार 65 दिन से किसान अपनी मांगों को लेकर दे रहे धरना हुईं किसानों ने की मासिक पंचायत
मिर्ज़ापुर से राहुल गुप्ता की रिपोर्ट
65 वे दिन भारतीय किसान यूनियन जनपद मिर्जापुर के द्वारा वनस्थली महाविद्यालय अहरौरा के पास वाराणसी शक्ति नगर मार्ग एस एच 5 ए पर अस्थाई टोल प्लाजा के पास किसानो की मासिक पंचायत हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी ने की और संचालन बिरेन्द्र सिंह जिला महासचिव ने की, पुर्व की समस्याओं जो की यूपी स्टेट हाईवे अथॉरिटी के नियमों के अनुसार 50 किलोमीटर दूर पर ही टोल प्लाजा लगना चाहिए,एस एच 5ए वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अहरौरा वनस्थली महाविद्यालय के पास अस्थाई और अवैध टोल प्लाजा जो डीपीआर में भी नहीं है लीकेज भी बंद हो गया है जो मात्र 16 किलोमीटर पर ही दो टोल प्लाजा लगे है जो नियम के विरुद्ध है, फतेहपुर टोल प्लाजा पर 30 दिन वैधता के रिचार्ज को लागू किया जाए, एक बार टोल शुल्क देने के बाद 12 घंटा तक यात्री वापस आता है तो वही रसीद नियमतः वैधता के श्रेणी में आती है लेकिन फतेहपुर टोल प्लाजा पर वापस आने पर पुनःशुल्क लिया जाता है जो सरासर गलत है, जनपद मे जल जीवन मिशन के लिए बाधो से पानी लिया जा रहा है जिससे सिंचाई में बाधा उत्पन्न हो रही है लिहाजा खाली समय में सोन लिफ्ट परियोजना को चलाकर डोंगिया व अहरौरा बांध को भरा जाए व चुनार डगमगपुर के बीच में गंगा नदी में पंप कैनाल लगाकर जरगो बांध को भरा जाए, जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए, सभी प्रकार की देय वसूली स्थगित किया जाए, व 2022 के खरीफ फसल बीमा का लाभ किसानों के दिलाया जाए। मासिक पंचायत अवसर पर तहसीलदार चुनार योगेंद्र नारायण शाह, नायब तहसीलदार संजय सिंह थाना प्रभारी अहरौरा बृजेश सिंह सहित भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह,अनिल सिंह मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, चौधरी रमेश सिंह अन्न दाता मंच ,वीरेन्द्र सिंह जिला महासचिव, जिला कोषाध्यक्ष स्वामी दयाल सिंह,
जिला उपाध्यक्ष शिवप्रसाद सिंह, अवधेश सिंह, जिला सचिव पंचम सिंह,विश्वनाथ सिंह, मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह, मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ,पूर्वांचल सदस्य रामसूरत सिंह, राम सिंगार सिंह ,विष्णु दत्त, ब्लॉक अध्यक्ष नारायनपुर ओम प्रकाश सिंह , मंडल उपाध्यक्ष परशुराम मौर्य, रामजी बिंद पुर्व प्रधान, भोला नाथ गिरि, राजबहादुर सिंह ,प्रमोद सीसी केसरी ,राम अवध, किस्मत कुशवाहा ,रामलाल सिंह, नंदलाल पांचाल, प्रमोद मौर्या, विष्णु यादव, जैसराम सिंह, व अन्य लोग उपस्थित रहे।।