फतेहपुर तीन मार्च से प्रारंभ व एक वर्ष में पूर्ण हो जायेगा गाजीपुर विजयीपुर मार्ग जितिन प्रसाद


फतेहपुर तीन मार्च से प्रारंभ व एक वर्ष में पूर्ण हो जायेगा गाजीपुर विजयीपुर मार्ग जितिन प्रसाद
,,पीडब्ल्यूडी मंत्री द्वारा किये गये करोंड़ों विभागीय कार्यों के उद्घाटन व लोकार्पण,,
,,फतेहपुर बहुआ हिनौता के अवशेष गाजीपुर विजयीपुर मार्ग मार्च 2025 तक पूर्ण होगा 90करोंड लागत का मार्ग ,,
जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट के गांधी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, कार्यक्रम में श्री प्रसाद द्वारा जनपद के बहुप्रतीक्षित फतेहपुर बहुआ हिनौता राज्य (170)मार्ग के अवशेष गाजीपुर विजयीपुर के 33,775 किलोमीटर का उद्घाटन किया गया वहीं विभिन्न विभागीय कार्यों का लोकार्पण किया गया, मंच पर ही उक्त गाजीपुर विजयीपुर मार्ग के निर्माण प्रारंभ तिथि पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों से जनता के सम्मुख जानकारी मांगी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा 03 मार्च से प्रारंभ होकर मार्च 2024 तक पूर्ण करने की बात कही गई, जिसे सुनकर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों द्वारा तालियां बजाकर खुशी जाहिर की गई, अधिकारियों को हिदायत देते हुए कड़े लहजे में जितिन प्रसाद ने कहा कि देश प्रदेश में मोदी योगी की सरकार है काम की गुणवत्ता के साथ ही समयावधि का पूरा ध्यान रखना ही होगा, उन्होंने केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा जिले के सांसद के रूप में केन्द्रीय विद्यालय व मेडिकल कॉलेज सहित विभिन्न बड़े बजट कार्यों का उल्लेख किया गया,वही जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, विधायक कृष्णा पासवान, विकास गुप्ता,राजेंद्र पटेल सहित पार्टी पदाधिकारियों द्वारा जरूरी पुलों व सम्पर्क मार्ग की मांगों पर विभागीय अधिकारियों को शीघ्र ही उन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रक्रियाओं को पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए गए, कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल,केन्द्रीय मंत्री व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह , विधायक कृष्णा पासवान विकास गुप्ता, राजेंद्र सिंह पटेल,जय कुमार सिंह जैकी, जिला महामंत्री उदय लोधी, नीरज सिंह, पुष्पराज पटेल, चेयरमैन खागा गीता सिंह , अपर्णा सिंह गौतम, सुशीला मौर्या,पुष्पा पासवान, ओम् मिश्रा, प्रवीण कुमार सिंह, विवेक श्रीवास्तव ,विजय प्रताप सिंह, धनंजय द्विवेदी अतुल त्रिवेदी, रिंकू लोहारी, दिनेश तिवारी खलीफा सहित पार्टी जिला पदाधिकारी, मोर्चा पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष समेत पार्टी कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।।