•   Wednesday, 09 Jul, 2025
Flamboyant SI Pankaj Pandey caught chain snatching in Varanasi Ghazi Mian fair

वाराणसी गाजी मियां के मेले में तेजतर्रार एसआई पंकज पाण्डेय ने चेन स्नेचिंग को धर दबोचा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी गाजी मियां के मेले में तेजतर्रार एसआई पंकज पाण्डेय ने चेन स्नेचिंग को धर दबोचा

वाराणसी थाना मंडुआडीह के उपनिरीक्षक पंकज पाण्डेय की ड्यूटी जैतपुरा मेले में लगी थी जहाँ उन्होंने अपने हमराहियों व महिला आरक्षी के साथ मिलकर चैन स्नैचिंग करते हुए महिलाओं के गिरोह को पकड़ा।

बताया जा रहा है उपनिरीक्षक पंकज पाण्डेय अपनी टीम के साथ गाजी मियां के मेले में मौजूद थे वहां बराबर सूचना आ रही थी। चैन स्केचिंग हो रही है तो उन्होंने अपने टीम को मजबूती के साथ मेले परिसर पर नजर बनाए रखें तभी उनकी निगाह मेले में आए कुछ महिलाओं पर पड़ी तो निगहबानी बने रहने पर उन्होंने उन महिलाओं को रंगेहाथ चैन स्नेचिंग करते पकड़ा


जिसे उन्होंने स्थनीय थाना जैतपुरा भिजवाया गया जैतपुरा मेला ड्यूटी एसआई पंकज पांडेय और साथ में शत्रुघ्न सिंह ,आरती, अविनाश यादव, शर्फराज ने पकड़ा।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)