Four people including two real sisters have been arrested by the police for the murder of an old man in a land dispute in Mukundipur village of Jaunpur Madiyahun police station area


हत्या के आरोप में दो सगी बहने समेत चार गिरफ्तार
जौनपुर मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के मुकुन्दीपुर गांव में जमीनी विवाद में एक वृध्द की हत्या के आरोप में दो सगी बहनों समेत चार लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
पुलिस में हत्या में प्रयोग किया गया लकड़ी का गुटका बरामद होने का दावा किया है। पुलिस ने यह राजफास 24 घंटे के भीतर किया है।
22 मई की रात में मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के मुकुन्दीपुर गांव के निवासी मुन्नीलाल पटेल उम्र करीब 60 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोर्स्टम कराया तो पता चला की उनके सिर पर प्रहार करके हत्या किया गया है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर इसी गांव के निवासी राम लखन की पुत्री मनीषा व बिन्दु, जलालपुर थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव के रमेश पटेल और वाराणसी जनपद फुलपुर थाना क्षेत्र के लठिया गांव के निवासी विशाल मौर्या के खिलाफ मुदकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलास कर रही थी।
एएसपी ग्रामीण ने बताया कि मड़ियाहूं पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर आज भोर में करीब सवा चार बजे आरोपी विशाल मौर्या को सतीमाई तिराहे के पास से गिरफ्तार करके पुछताछ किया तथा उसके निशानदेही पर रमेश पटेल, मनीषा देवी और बिन्दु देवी को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में आरोपियों ने हत्या करना कबुल किया है। उनके पास हत्या में प्रयोग किया लकड़ी का गुटका भी बरामद हुआ है।
रिपोर्ट-सतांशु गुप्ता.जौनपुर
वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
