अमेठी जनपद में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन हुआ सम्पन्न


अमेठी जनपद में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन हुआ सम्पन्न
अमेठी। गौरीगंज में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज अमेठी जनपद के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 60 वर्ष के ऊपर के वृद्ध माता बहनों और वरिष्ठ जनों हेतु निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में तिलोई तिलोई एसएससी पर राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित, जगदीशपुर में जिला उपाध्यक्ष गिरीश शुक्ला जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह, मुसाफिरखाना में भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार मिश्र, अमेठी में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी एवं जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला गौरीगंज में पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्र मटियारी जिला महामंत्री केशव सिंह संजय सिंह ने फीता काट कर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का उद्घाटन किया।6 वर्ष पूर्व आज ही के दिन आयुष्मान कार्ड योजना का प्रारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया था।
आए हुए मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से अपना निशुल्क प्रशिक्षण एवं दवा वितरण के माध्यम से लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर विभिन्न कैंपों में सभी मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- कुलदीप सिंह. जिला संवाददाता अमेठी
अमेठी जनपद में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय सम्भई के प्रांगण में हुई संपन्न
