•   Friday, 04 Apr, 2025
Journalists submitted a memorandum to the Chief Medical Officer of Amethi against prescribing medici

अमेठी के वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप सिंह के पुत्र को अस्पताल के बाहर की दवा लिखने के विरोध में एवं गलत इंजेक्शन लगाने से मर्णासन होने के एवं डॉ बृजेश द्वारा की गई अभद्रता के विरुद्ध मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी को पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अमेठी के वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप सिंह के पुत्र को अस्पताल के बाहर की दवा लिखने के विरोध में एवं गलत इंजेक्शन लगाने से मर्णासन होने के एवं डॉ बृजेश द्वारा की गई अभद्रता के विरुद्ध मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी को पत्रकारों ने दिया ज्ञापन


कुलदीप सिंह पत्रकार निवासी ग्राम - जामों , जिला-अमेठी उ०प्र० दिनाँक 26-08-2024 शांम को CHC जामों अमेठी उ०प्र० में अपने पुत्र का इलाज कराने ले गया , तो उपास्थित डाक्टर बृजेश कुमार ( चिकित्सा अधिकारी- हरदौं ) द्वारा मेरे पुत्र को गलत इंजेक्शन लगावा दिया गया / जिसके कारण प्रार्थी के पुत्र की तबीयत अधिक खराब हो गयी / और किडनी में सूजन आ गयी , जिसके उपरान्त प्रार्थी अपने बच्चे का इलाज लखनऊ मे भर्ती कराकर करना पड़ा , प्रार्थी का पुत्र अत्यधिक गलत इंजेक्शन के कारण मर्णासन स्थिति में हो गया था / पत्रकार अपने पुत्र के इलाज के दौरान उपरान्त मुख्य मन्त्री जन सुनवाई पोर्टल पर डाक्टर बृजेश कुमार के विरुद्ध  दिनॉक -12-09-2024 को  शिकायत किया था / जिसके उपरान्त दिनाँक-15-09-2024 को अपने परिचित मरीज को देखने CHC जामों अमेठी गया था, तभी डाक्टर बृजेश कुमार द्वारा अपने निजी अवैध गैंग के साथ प्रार्थी के पीछे से आकर मोबाइल छिनने लगे , और भद्दी-भद्दी गलियाँ देने लगे , क्योंकि डाक्टर बृजेश कुमार द्वारा आसपास के असामाजिक तत्वों का एक समूह बना रखे है  /पत्रकार तत्काल उक्त सूचना अपने दूसरे मोबाइल से स्थानीय थाने को दी , जिससे स्थानीय पुलिस मौके पर आकर डॉक्टर बृजेश कुमार को समझा बूझा कर शांत किया , पत्रकार इसके उपरांत पूछने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी उत्तर प्रदेश, के कई मरीजों ने बताया कि डॉक्टर बृजेश कुमार द्वारा छोटी दूसरी पर्ची अस्पताल के बाहर से मिलने वाली दवा को लिखते हैं । जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है । कि कोई भी डाक्टर अस्पताल के बाहर की दवा नहीं लिखेगा । जबकि डाक्टर बृजेश कुमार चिकित्सा अधिकारी की डियूटी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र- हरदौ पर तैनाती स्थल है , किन्तु डाक्टर बृजेश कुमार , डाक्टर शैलेश कुमार गुप्ता  (अधीक्षक )से साठगाठ करके अधिकत्तर डियूटी CH C जामों , अमेठी में ही करते है / प्रार्थी ने उक्त डाक्टर की शिकायत मुख्य मन्त्री जन शिकायत पोर्टल भी किया । किन्तु उक्त डाक्टरों द्वारा साठगाठ करके फर्जी व कूट रचित आख्या दिनांक-24-09-2024 को लगा दी गयी / उक्त डाक्टर बृजेश कुमार आपनी निजी गैंग बना रखी है । जो सक्षम अधिकारी को  फर्जी व कूट रचित रिपोर्ट बनवाने मे सक्रिय भूमिका निभाती है । ऐसे में उक्त भ्रष्ट डाक्टरों द्वारा अवैध तरीके से इलाज करने के कारण समाज व जनता में स्वास्थ विभाग की एवं बृजेश पाठक स्वास्थ मंत्री उत्तर - प्रदेश सरकार की एवं योगी सरकार उत्तर प्रदेश की छवि धूमिल हो रही है ।

भृष्टाचार में संलिप्त डाक्टर बृजेश कुमार ( चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र - हरदौ अमेठी)  एव उनके अन्य सहयोगियो को तथा डाक्टर शैलेश कुमार गुप्ता CHC अधीक्षक जामों अमेठी के विरुद्ध जाँज कर गरीब मरीजों का अवैध शोषण एवं प्रार्थी का अवैध शोषण को रोका जाय । एंव डाक्टर बृजेश कुमार को अमेठी जिला से स्थानांतरित करने की कार्यवाही की जाय । जिससे गरीब समाज व जनता के मध्य सरकार की छवि धूमिल ना हो सके एवं आम जनता के साथ न्याय हो सके । उक्त ज्ञापन की सुनवाई शीघ्र करने का निवेदन सभी पत्रकार साथियों  ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी से  किया ।  
एवं उक्त सन्दर्भ का निराकरण समय पर नहीं होने पर आगामी तिथियों में पत्रकार समूह धारना के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।

रिपोर्ट- कुलदीप सिंह. जिला संवाददाता अमेठी
Comment As:

Comment (0)