•   Wednesday, 09 Jul, 2025
Free yoga camp was organized in Sonbhadra district jail hundreds of prisoners including jailer Jagda

सोनभद्र जिला कारागार में निशुल्क योग शिविर का हुआ आयोजन जेलर जगदंबा प्रसाद दुबे सहित सैकड़ों बंदियों ने किया योगाभ्यास

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सोनभद्र जिला कारागार में निशुल्क योग शिविर का हुआ आयोजन, जेलर जगदंबा प्रसाद दुबे सहित सैकड़ों बंदियों ने किया योगाभ्यास

*योग संदेश पत्रिका देकर किया गया सम्मानित*

सोनभद्र:-पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत द्वारा रविवार को गुरमा स्थित जिला कारागार में एक दिवसीय निशुल्क योग शिविर लगाया गया। जिसमें पतंजलि योगपीठ के कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, पूनम व युवा भारत के जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर जिला कारागार के जेलर जगदंबा प्रसाद दुबे सहित सैकड़ों बंदियों ने योगा अभ्यास किया। वही जितेंद्र सिंह द्वारा एक्यूप्रेशर चिकित्सा संबंधी जानकारी दी गई तथा पूनम द्वारा भजन कीर्तन के माध्यम से सभी बंदियों को प्रसन्न रहने का उपाय बताया गया।इस अवसर पर योगी संकटमोचन ने बंदियों को बताया कि आप सभी निरंतर अपने शरीर पर एक घंटे देंगे तो आप सभी स्वस्थ्य और निरोग होने के साथ ही तनाव मुक्त होंगे उन्होंने आगे कहा कि आने वाला 21जून 2022 के लिए तैयारी भी करिए क्योंकि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है जिसमें आप सभी सहभागिता प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में जेलर जगदंबा प्रसाद दुबे को योग संदेश पत्रिका देकर सम्मानित किया गया। वही शिविर का समापन हास्य आसन और राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ हुआ।

रिपोर्ट-श्रीराम शुक्ला. सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)