•   Saturday, 10 May, 2025
Ghazipur Kasimabad Police got two successes on the same day

गाजीपुर कासिमाबाद पुलिस को एक ही दिन मिली दो सफलताएं

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गाजीपुर कासिमाबाद पुलिस को एक ही दिन मिली दो सफलताएं

कासिमाबाद:-जनपद के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह द्वारा  अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कासिमाबाद पुलिस को शुक्रवार को दो बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमें अलग-अलग जगहों से लगभग पांच किलोग्राम मादक पदार्थ अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई।
  थानाध्यक्ष कासिमाबाद देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के धरवरकला सिक्स लेन पुल के पास से 6:30 बजे के आसपास थाने के उपनिरीक्षक श्री राम यादव और उनके हमराही बल के द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त रूधिल यादव पुत्र शिवनाथ यादव निवासी न्यायीपुर थाना बड़ेसर को दो किलो छः सौ ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्त के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में लगभग दो दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
     उन्होंने बताया कि दूसरी सफलता तब मिली जब थाने के उपनिरीक्षक कृष्णानंद यादव अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र के कुतुबपुर तिराहा के पास लगभग सात बजे गश्त पर थे तभी उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को हाथ में झोला लिए खड़ा देखा उन्होंने जब तलाशी ली तो झोले से दो किलोग्राम पांच सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ अभियुक्त की पहचान परमवीर यादव उर्फ सोनू पुत्र मोती लाल यादव निवासी मर्दानपुर थाना कासिमाबाद हुई। इस अभियुक्त के खिलाफ भी जनपद मऊ तथा जनपद गाजीपुर के विभिन्न थानों में लगभग आठ मुकदमे दर्ज हैं। दोनों अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करते हुए चालान कर जेल भेज दिया गया।

रिपोर्ट-सतेंदर यादव.गाजीपुर
Comment As:

Comment (0)