•   Friday, 18 Apr, 2025
Ghazipur Kasimabad Police has challaned twelve people for disturbing the peace in a dispute over DJ

गाजीपुर कासिमाबाद पुलिस ने गेहूडी गांव में बरात में डीजे पर गाना बजानेके विवाद में बारह लोगों को शांतिभंग में चालान कर दिया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आई थी बारात। बारह का हुआ चालान।

गाजीपुर कासिमाबाद पुलिस ने गेहूडी गांव में बरात में डीजे पर गाना बजानेके विवाद में बारह लोगों को शांतिभंग में चालान कर दिया

   प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बीती रात को क्षेत्र के गेहूंडी गांव निवासी रामेश्वर राजभर के घर उनकी बहन की शादी का कार्यक्रम था जिसमें मानिकपुर थाना घोसी जिला मऊ से बारात आई थी जिसमें डीजे पर गाना बजाने को लेकर घरती पक्ष तथा बाराती पक्ष के  लोग आपस में भिड़ गए बवाल बढ़ता देख इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी सूचना पाकर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थाने के उपनिरीक्षक अविनाश मणि तिवारी ने लोगों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन बवाल बढ़ता देख उन्होंने मौके से घराती तथा बराती पक्ष के बारह लोगों को हिरासत में लेकर रात्री 12.30 बजे थाने ले आए जिनका सुबह शांति भंग में चालान कर दिया गया।

रिपोर्ट-सतेंदर यादव.गाजीपुर
Comment As:

Comment (0)