गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने थाना कासिमाबाद डिस्ट्रिक्ट बहादुरगंज चौकी के नवनिर्मित बैरक एवं आवास का किया उद्घाटन


गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने थाना कासिमाबाद डिस्ट्रिक्ट बहादुरगंज चौकी के नवनिर्मित बैरक एवं आवास का किया उद्घाटन
गाजीपुर:-कासिमाबाद थाना क्षेत्र के चौकी बहादुरगंज स्थित नवनिर्मित बैरक एवं आवास का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने किया। इसके उपरांत वे थानाकरीमुद्दीनपुर का वार्षिक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सीसीटी एनएस, महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, वैरक, मेस आदि का निरीक्षण किया। अपराध से संबंधित रजिस्टरो का निरीक्षण किया तथा अपराध एवं अपराधियों के बारे में जानकारी प्राप्त किया । थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरो के बारे में जानकारी ली। उन्होंने माल खाने का भी निरीक्षण किया तथा मालों के निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली थानाध्यक्ष से असलहोको खुलवा कर जुड़ वाया तथा असलहो का निरीक्षण किया। साफ सफाई एवं रखरखाव हेतु निर्देशित किया।
रिपोर्ट-प.कृष्ण विहारी त्रिवेदी. गाजीपुर
बुजुर्गो के उपचार का सहारा बनी आयुष्मान योजना सीएमओसीएमओ ने ओपीडी में देखकर 5 आयुष्मान कार्ड धारकों को कराया भर्ती सीएचसी चौकाघाट में भर्ती कर किया जा रहा है इलाज
