•   Wednesday, 23 Apr, 2025
Ghazipur police station Kasimabad police arrested criminal with illegitimate ganja

गाजीपुर थाना कासिमाबाद पुलिस ने नाजायज गांजा के साथ अपराधी गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गाजीपुर थाना कासिमाबाद पुलिस ने नाजायज गांजा के साथ अपराधी गिरफ्तार

कासिमाबाद (गाज़ीपुर)। जनपद के पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत बुधवार को स्थानीय पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो किलो सात सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।
    थानाध्यक्ष कासिमाबाद देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि यह कामयाबी तब मिली जब थाने के उपनिरीक्षक कृष्णानंद सिंह यादव अपने हमराही बल के साथ बुधवार को सुबह गश्त पर थे तभी उन्हें  क्षेत्र के परजीपाह से टोडरपुर जाने वाले मार्ग पर एक युवक  संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया उन्होंने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से दो किलो सात सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ उन्होंने तत्काल थाने लाकर पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम अभिषेक यादव पुत्र हरि किशुन यादव निवासी राजापुर थाना कासिमाबाद बताया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ जनपद सहित अन्य जनपद में भी डेढ़ दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं अमित को एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर जेल भेज दिया गया। अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कृष्णानंद यादव के साथ कांस्टेबल गौरव यादव व कांस्टेबल अनुराग शामिल थे।

रिपोर्ट-सतेंदर यादव.गाजीपुर
Comment As:

Comment (0)