गाजीपुर थाना कासिमाबाद पुलिस ने नाजायज गांजा के साथ अपराधी गिरफ्तार


गाजीपुर थाना कासिमाबाद पुलिस ने नाजायज गांजा के साथ अपराधी गिरफ्तार
कासिमाबाद (गाज़ीपुर)। जनपद के पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत बुधवार को स्थानीय पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो किलो सात सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।
थानाध्यक्ष कासिमाबाद देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि यह कामयाबी तब मिली जब थाने के उपनिरीक्षक कृष्णानंद सिंह यादव अपने हमराही बल के साथ बुधवार को सुबह गश्त पर थे तभी उन्हें क्षेत्र के परजीपाह से टोडरपुर जाने वाले मार्ग पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया उन्होंने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से दो किलो सात सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ उन्होंने तत्काल थाने लाकर पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम अभिषेक यादव पुत्र हरि किशुन यादव निवासी राजापुर थाना कासिमाबाद बताया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ जनपद सहित अन्य जनपद में भी डेढ़ दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं अमित को एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर जेल भेज दिया गया। अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कृष्णानंद यादव के साथ कांस्टेबल गौरव यादव व कांस्टेबल अनुराग शामिल थे।

वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
