Gyanvapi Masjid survey case will start in some time from now strict security arrangements for hearing in district judge s court


ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामला : अब से कुछ देर में शुरू होगी जिल जज की कोर्ट में सुनवाई, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वाराणसी:-ज्ञानवापी मस्जिद - शृंगार गौरी (Gyanvapi Mosque - Shringar Gauri) सर्वे (survey) मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के निर्देश के बाद सोमवार से जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश (District Judge Ajay Krishna Vishwesh) की कोर्ट (court)में सुनवाई शुरू हुई है।
सुनवाई के दूसरे दिन कोर्ट आज यह तय करेगी की कि किस याचिका पर पहले सुनवाई की जायेगी।
इस दौरान कोर्ट के बाहर और पूरे कचहरी परिसर में सुरक्षा (Security) के पुख्ता इंतजाम (solid arrangements) किये गए हैं। कमिश्नर ए सतीश गणेश (Commissioner A Satish Ganesh) ने भी मंगलवार सुबह कोर्ट में सुरक्षा का जायजा लिया।
सोमवार को हुई सुनवाई में वादी पक्ष और प्रतिवादी पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने आज का समय दिया था।
कोर्ट में सोमवार को सबसे पहले अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता अभयनाथ यादव ने ऑर्डर 7 रूल 11 पर सबसे पहले सुनवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, जिसपर वादी पक्ष ने यह कहा था कि इस सुनवाई के साथ ही साथ कोर्ट कमिश्नर की रिपोर्ट भी साक्ष्य के तौर पर पढ़ी जाए।
इसके आलावा वादी पक्ष ने कोर्ट से कोर्ट कमीशन के दौरान ली गयी फोट और वीडियो की कॉपी कोर्ट से उपलबध करवाने की मांग की थी। मंगलवार को कोर्ट इस बात पर फैसला देगी कि सबसे पहले किस मामले में सुनवाई की जायेगी।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
