गाजीपुर नगर में अतिक्रमण के खिलाफ एसओ और ईओ के नेतृत्व में चला हथौड़ा


गाजीपुर नगर में अतिक्रमण के खिलाफ एसओ और ईओ के नेतृत्व में चला हथौड़ा
दिलदारनगर(गाजीपुर)।स्थानीय नगरपंचायत में नालियों और सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर बेरहम हुए नपं और पुलिस का हथौड़ा शुक्रवार को जमकर चला।नगरपंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पांडेय मुकामी थानाध्यक्ष अशेषनाथ सिंह के नेतृत्व में पंचायत कर्मियों की टीम ने नगर के राजकीयबालिका इंटर कॉलेज रोड, सरयू सिंह मार्केट तथा बाबा बलिराम दास कुटिया रोड से अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया।नगरपंचायत और स्थानीय थानाध्यक्ष की इस कार्यवाही से नगर की सड़कों और नालियों पर पटिया रख अतिक्रमण करने वाले व्यवसाइयों में खलबली मची रही।इस सम्बंध में नगरपंचायत के ईओ श्री पांडेय ने बताया कि नगर की सड़कें वैसे ही सकरी हैं उस पर अतिक्रमण के कारण आये दिन जाम लगा रहता है।इससे निजात दिलाने के लिए आगे भी यह अभियान चलाया जाएगा
रिपोर्ट-सतेंदर यादव.गाजीपुर
वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
