•   Tuesday, 22 Apr, 2025
Hammer led by SO and EO against encroachment in Ghazipur city

गाजीपुर नगर में अतिक्रमण के खिलाफ एसओ और ईओ के नेतृत्व में चला हथौड़ा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गाजीपुर नगर में अतिक्रमण के खिलाफ एसओ और ईओ के नेतृत्व में चला हथौड़ा

दिलदारनगर(गाजीपुर)।स्थानीय नगरपंचायत में नालियों और सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर बेरहम हुए नपं और पुलिस का हथौड़ा शुक्रवार को जमकर चला।नगरपंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पांडेय मुकामी थानाध्यक्ष अशेषनाथ सिंह के नेतृत्व में पंचायत कर्मियों की टीम ने नगर के राजकीयबालिका इंटर कॉलेज रोड, सरयू सिंह मार्केट तथा बाबा बलिराम दास कुटिया रोड से अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया।नगरपंचायत और स्थानीय थानाध्यक्ष की इस कार्यवाही से नगर की सड़कों और नालियों पर पटिया रख अतिक्रमण करने वाले व्यवसाइयों में खलबली मची रही।इस सम्बंध में नगरपंचायत के ईओ श्री पांडेय ने बताया कि नगर की सड़कें वैसे ही सकरी हैं उस पर अतिक्रमण के कारण आये दिन जाम लगा रहता है।इससे निजात दिलाने के लिए आगे भी यह अभियान चलाया जाएगा

रिपोर्ट-सतेंदर यादव.गाजीपुर
Comment As:

Comment (0)