पीलीभीत सिंचाई विभाग के हेड टंडेल बाबू हुए सेवानिवृत


पीलीभीत सिंचाई विभाग के हेड टंडेल बाबू हुए सेवानिवृत
जिला पीलीभीत की तहसील कलीनगर क्षेत्र के बायफरकेशन में हेड टंडेल पद पर कार्यरत विजय पाल वर्मा जी अपने पद से सेवानिवृत हो गए, उनके सम्मान के लिए सेवानिवृत होने पर विभागीय अधिकारियों ने उनको स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी , टंडेल बाबू के सेवानिवृत होने पर उनके सम्मान के लिए विदाई समारोह बाइफरकेशन के गेस्ट हाउस में रखा गया, विदाई समारोह में सभी ने नम आंखों बा ढोल नगाड़े बजाकर जमकर थिरकने के साथ व टंडेल बाबू को विदाई दी /विजय पाल जी सिंचाई विभाग में सन 1997से सन 2004तक वर्क चार में थे, सन 2004में इनकी पोस्टिंग बाईफर केशन में हेड टंडेल के पद पर हुई/हेड टंडेल बाबू के सेवानिवृत विदाई समारोह में विजय पाल जी के सभी परिवार के लोग, विभागीय अधिकारी बा अन्य लोग मौजूद रहे/
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट
रिपोर्ट-सर्वेश कुमार. पीलीभीत