•   Saturday, 05 Apr, 2025
Health services not available at Pilibhit Chanddandi PHC with the help of pharmacist

पीलीभीत चांदडांडी पीएचसी पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नही फार्मासिस्ट के सहारे

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पीलीभीत चांदडांडी पीएचसी पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नही फार्मासिस्ट के सहारे

जनपद पीलीभीत में स्वास्थ्य सेवाएं काफी बदहाल है ।सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिये पीएचसी केंद्रों की स्थापना की गईं हैं।लेकिन ये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शोपीस वन कर रह गये हैं।जिनसे लोगों को कोई सुबिधा नही मिल पा रही है ।
हम बात करते हैं ललौरीखेड़ा ब्लॉक के ग्राम चांदडांडी पीएचसी केंद्र की जहां पर एक डॉ हैं जो एक सप्ताह में सिर्फ एक या दो दिन ही आती हैं बाकी यहां पर फार्मासिस्ट के सहारे ही चलता है।स्थानीय लोगों को पीएचसी के होते हुए भी कोई लाभ नही मिल पाता है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां पर मौजूद कर्मचारी भी अपनी जेबें खूब भर रहे हैं।यहां पर महिला डॉ शाजिया की ड्यूटी है जो कभी कभी आती हैं और बाकी समय जहानाबाद सीएचसी पर ही रहती हैं जिसके कारण यहाँ के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नही मिलता है।अस्पताल में गड़ा सरकारी हैंडपम्प भी खराब पड़ा है और सौचालय के गड्ढे अधूरे पड़े हैं बिजली की व्यवस्था भी सुचारू रूप से सही नही है बदहाल व्यवस्था के बीच संचालित पीएचसी चांदडांडी

पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट

रिपोर्ट-सर्वेश कुमार. पीलीभीत
Comment As:

Comment (0)