•   Saturday, 05 Apr, 2025
In Badaun Sahaswan the girl died due to electric current while playing on the terrace the family cam

बदायूं सहसवान में करंट से बच्ची की मौत छत पर खेलते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई परिजन बोले बिजली विभाग की लापरवाही से गई जान

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बदायूं सहसवान में करंट से बच्ची की मौत छत पर खेलते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई परिजन बोले बिजली विभाग की लापरवाही से गई जान

सहसवान में ननिहाल आई तीन वर्षीय मासूम की करंट से मौत हो गई, वह छत पर खेल रही थी, तभी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई , मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया | परिजनों का कहना है, की बिजली विभाग की लापरवाही से मासूम की जान गई है |

मिली जानकारी के मुताबिक, उघैती थाना क्षेत्र के गांव कमनपुर भूड़ निवासी नेत्रपाल के घर के ऊपर से 11,000 हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, इसकी नेत्रपाल ने कई बार लिखित शिकायत भी की | लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों ने शिकायत को अनसुना कर दिया | इसका खामियाजा आज मासूम को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा |

मकान से 3 फीट की ऊंचाई पर है केवल: नेत्रपाल के मुताबिक हेमलता 3 वर्षीय पुत्री अरविंद कुमार निवासी खुशहालपुर, थाना इस्लामनगर अपनी मां कमलेश के साथ पिछले हफ्ते ही ननिहाल आई थी, वह छत पर खेलते समय करंट की चपेट में आ गई, उसे पास निजी अस्पताल ले गए | वहां डॉक्टरों ने मृत् घोषित कर दिया, नेत्रपाल ने बताया कि केवल मकान की छत से 3 फीट ऊंचाई पर है, इसकी कई बार शिकायत की थी, लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया |

बाइट- पीड़ित नेत्रपाल

रिपोर्ट- अजय पाल यादव
        बदायूं

रिपोर्ट- अजय पाल यादव. जिला संवाददाता जौनपुर
Comment As:

Comment (0)