बदायूं में युवा मंच संगठन के पदाधिकारियों ने जिला महिला अस्पताल पर किया विरोध प्रदर्शन


बदायूं में युवा मंच संगठन के पदाधिकारियों ने जिला महिला अस्पताल पर किया विरोध प्रदर्शन
बदायूं- जिला महिला अस्पताल में लिफ्ट बार बार बंद करने, जांच के लिए टेस्ट मशीनों के बार-बार खराब होने को लेकर युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया , प्रसूता महिलाओं को दिक्कत होती है इस पर चेतावनी दी और कहा कि हालात ठीक नहीं हुये तो अस्पताल गेट पर भूख हड़ताल की जाएगी |
बदायूं: महिला जिला अस्पताल में युवा मंच संगठन के पदाधिकारियों हिमांशु सक्सेना ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर मांग की जल्द जल्द लिफ्ट सही कराई जाए देर रात्रि में 9:00 बजे के बाद सुबह तक लिफ्ट बंद कर दी जाती है, कभी खराब हो जाती है लाइट जाने पर जनरेटर से लिफ्ट संचालित नहीं की जाती है, युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा की महिला जिला अस्पताल मे लिफ्ट की सुविधा तो है लेकिन लिफ्ट की सुविधा मरीजों को नहीं दी जा रही है, बार-बार लिफ्ट बंद कर दी जाती मनमाने रूप से लिफ्ट का संचालन किया जाता है, महिला अस्पताल का स्टाफ कहता है की लिफ्ट खराब है तो कभी जनरेटर लोड नहीं ले रहा है, साथ ही लैब में टेस्ट की मशीन खराब पड़ी रहती, लाइट जाने पर जनरेटर नहीं चलता है, इसी तरीके से घोर लापरवाही बरती जा रही है, युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि जो प्रसूता महिलाएं प्रसव के दौरान आती हैं उनको जीने पर चढ़ने में दिक्कत होती है या स्टेचर पर ऊपर खींच कर ले जाने में दिक्कत आती है |
युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा कि जिला महिला अस्पताल में पैथलेव है लेकिन सभी जांचे उपलब्ध नहीं हो रही हैं, जिससे मरीजों को बाहर जांचों को भागना पड़ता है, और जो जांचे हो भी जाती हैं उनकी रिपोर्ट देने में भी लापरवाही बरती जाती है, जिसको लेकर आज युवा मंच संगठन ने जिला महिला अस्पताल के गेट पर जमकर अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए विरोध में मांगो को लेकर प्रदर्शन किया | युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा तो संगठन महिला जिला अस्पताल गेट पर भूख हड़ताल करने को विवश होगा |
इस मौके दीपांशु सक्सेना, चंदन कश्यप, अनमोल कश्यप, उदित ठाकुर, मनु कश्यप, प्रयाशू प्रताप सिंह, रमन पटेल, नितिन कुमार, राज वर्मा, इत्यादि ने साकेतिक मांग रखी |
बाइट- युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता
रिपोर्ट-अजय पाल यादव. बदायूं