पीलीभीत बरखेड़ा क्षेत्र में 30 जून से हुए लापता का नाले में पड़ा मिला शव शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप


पीलीभीत बरखेड़ा क्षेत्र में 30 जून से हुए लापता का नाले में पड़ा मिला शव शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
पीलीभीत / बरखेड़ा क्षेत्र के गांव भोपतपुर मंदिर के पास नाले में पडा़ मिला युवक का शव, शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप आपको बता दें पुत्तूलाल निवासी भोपतपुर थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत जिसका 19 वर्षीय पुत्र अमनदीप दिनांक 30 जून 2022 समय लगभग दोपहर 2:00 बजे को लापता हो गया था जिस पर परिजन पुत्तूलाल ने थाना बरखेड़ा को बालक अमनदीप की गुमशुदा होने पर लिखित तहरीर दिनांक 1 जुलाई 2022 को दी गयी उक्त सूचना के आधार पर बरखेड़ा पुलिस द्वारा बालक अमनदीप की गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी तथा लापता के पिता को भी पुत्र अमनदीप का पता लगाने के लिए ढूंढा जा रहा था तभी आज दिनांक 4 जुलाई 2022 को लगभग सुबह के 9:00 बजे लापता के पिता पुत्तूलाल व उसका चचेरा भाई देवदत्त अमनदीप की तलाश में घर से निकले तभी मंदिर के पास नाले के पास देवदत्त को किसी के सड़ने की महक आई तो देवदत्त ने नाले के पास जाकर देखा तो नाले में उसके भाई का शव पड़ा हुआ था तभी उसने पुत्तूलाल को बताया व पुलिस को सूचना दी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर बरखेड़ा इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर हुआ हाल है पुत्तूलाल द्वारा अपने तीन बच्चों की शादी की जा चुकी है। वहीं मृतक के पिता द्वारा बताया गया की अमनदीप को दिमागी दौरे की भी समस्या थी। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पीएम के लिए भेज दिया है।
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट
रिपोर्ट- सर्वेश कुमार. जिला संवाददाता पीलीभीत