पीलीभीत जहानाबाद क्षेत्र में बीती रात चोरों ने सोना चांदी नकदी समेत की कई लाख की चोरी


पीलीभीत जहानाबाद क्षेत्र में बीती रात चोरों ने सोना चांदी नकदी समेत की कई लाख की चोरी
जनपद पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत के ग्राम बाकरगंज निवासी नवी खान का परिवार रात में घर के आंगन में गहरी नींद में सो रहे थे तभी मौका पाकर रात में उसके घर मे घुसे चोरों ने उसके कमरे में रखे डबल बैड का लॉक तोड़कर उसमें रखे 80000 रु नकद व अलमारी में रखे 6 तोला सोना व आधा किलो चांदी निकालकर ले गए।सुबह 5 बजे ग्रह स्वामी के पुत्र की पत्नी जब नमाज पढ़ने उठी तब उसने घर के अंदर समान फैला देखकर परिजनों को बताया।परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत डायल112 को फोन कर दी जिसने मौके पर आकर देखा और थाने में भी लिखित तहरीर दी है चोरी की घटना से परिवार व गाव के लोगों में दहशत व्याप्त है।चोरों के हौसले बुलंद हैं
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट
