•   Saturday, 05 Apr, 2025
In Pilibhit Jehanabad area thieves stole several lakhs including gold silver cash last night

पीलीभीत जहानाबाद क्षेत्र में बीती रात चोरों ने सोना चांदी नकदी समेत की कई लाख की चोरी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पीलीभीत जहानाबाद क्षेत्र में बीती रात चोरों ने सोना चांदी नकदी समेत की कई लाख की चोरी

जनपद पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत के ग्राम बाकरगंज निवासी नवी खान का परिवार रात में घर के आंगन में गहरी नींद में सो रहे थे तभी मौका पाकर रात में उसके घर मे घुसे चोरों ने उसके कमरे में रखे डबल बैड  का लॉक तोड़कर उसमें रखे 80000 रु नकद व अलमारी में रखे 6 तोला सोना व आधा किलो चांदी निकालकर ले गए।सुबह 5 बजे ग्रह स्वामी के पुत्र की पत्नी जब नमाज पढ़ने उठी तब उसने घर के अंदर समान फैला देखकर परिजनों को बताया।परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत डायल112 को फोन कर दी जिसने मौके पर आकर देखा और थाने में भी लिखित तहरीर दी है चोरी की घटना से परिवार व गाव के लोगों में दहशत व्याप्त है।चोरों के हौसले बुलंद हैं 
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट

रिपोर्ट-सर्वेश कुमार. पीलीभीत
Comment As:

Comment (0)