•   Wednesday, 23 Apr, 2025
In Varanasi police station Mirzamurad the wanted accused in the extortion case Raju Yadav alias Mas

वाराणसी थाना मिर्जामुराद में रंगदारी के मुकदमें में वांछित अभियुक्त राजू यादव उर्फ मास यादव को तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना मिर्जामुराद में रंगदारी के मुकदमें में वांछित अभियुक्त राजू यादव उर्फ मास यादव को तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

दिनांक 18.05.2022 को थाना मिर्जामुराद में शराब व्यवसायी से रंगदारी मांगने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 114/2022 धारा 386/504 भा0द0वि0 बनाम राजू यादव उर्फ मास यादव पुत्र स्व0 राजेन्द्र यादव उर्फ दियाली के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना मिर्जामुराद व वाराणसी ग्रामीण क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाकर उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। 
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 25.05.2022 को थाना मिर्जामुराद व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना मिर्जामुराद में पंजीकृत मु0अ0सं0114/2022 धारा 386,504 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त राजू यादव उर्फ मास यादव पुत्र स्व0 राजेन्द्र यादव उर्फ दीयाली निवासी ग्राम ठठरा थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी उम्र 27 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर कटका पड़ाव के पास से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के दौरान अभियुक्त की निशानदेही पर एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 129/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पूछताछ विवरण*
अभियुक्त राजू यादव उर्फ मास से पूछताछ की गयी तो बताया कि वह एक गरीब परिवार का रहने वाला है। उसके पिता की एक दशक पूर्व मृत्यु हो चुकी है तथा कुछ गलत दोस्तों के संगत में आ जाने के कारण अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी लूट व अन्य छोटी मोटी घटनायें करता है जो उसकी कार्यशैली बन गयी है तथा अपने खर्चे व शराब पीने के लिए कछवा रोड स्थित बीयर व अंग्रेजी व देशी शराब इत्यादि दुकानों से पन्द्रह हजार रुपया अपने खर्चे के लिए मांग रहा था। रुपये न देने पर जान मारने की धमकी दिया था। बीयर के दुकान वालों ने उसके विरुद्ध मुकदमा लिखवा दिया । तभी से वह अपने पास एक अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व 02 अदद कारतूस 315 बोर रखा था । 
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1. राजू यादव उर्फ मास यादव पुत्र स्व0 राजेन्द्र यादव उर्फ दीयाली निवासी ग्राम ठठरा थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी उम्र 27 वर्ष ।
*अपराध विवरण*– 
1.  मु0अ0सं0 375/19 धारा  323/504/506 भादवि थाना  मिर्जामुराद वाराणसी ।
2. मु0अ0सं0 207/18 धारा  386/506 भादवि थाना मिर्जामुराद वाराणसी ।
3. मु0अ0सं0 52/15 धारा 457/380 भादवि थाना मिर्जामुराद वाराणसी ।
4. मु0अ0सं0 59/15 धारा 379/411 भादवि थाना मिर्जामुराद वाराणसी ।
5. मु0अ0सं0 135/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मिर्जामुराद वाराणसी ।
6. मु0अ0सं0  67/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मिर्जामुराद वाराणसी ।
7. मु0अ0सं0 277/2021 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना मिर्जामुराद, वाराणसी ।
8. मु0अ0सं0 114/2022 धारा 386/504 भादवि थाना मिर्जामुराद, वाराणसी ।
9. मु0अ0सं0 129/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मिर्जामुराद, वाराणसी ।
*बरामदगी का विवरण*– 
01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*– 
उ0नि0 उमेशचन्द्र विश्वकर्मा, का0 उदय यादव, का0 उमाशंकर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी ग्रामीण।
क्राइम ब्रांच टीमः-
उ0नि0 रजनीश त्रिपाठी, हे0का0 विजयशंकर राय, का0 कुलदीप सिंह, का0 चन्द्रसेन सिंह, का0 अमित सिंह, का0 रमाशंकर यादव, का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 दिनेश कुमार वाराणसी ग्रामीण । 


*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)