•   Wednesday, 09 Apr, 2025
In collaboration with Alimco Indian Oil Corporation and District Administration Chitrakoot Central a

चित्रकूट केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ एलिम्को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन व जिला प्रशासन के सहयोग से शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में दिव्यांग आकलन शिविर का आयोजन किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ एलिम्को, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन व जिला प्रशासन के सहयोग से शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में दिव्यांग आकलन शिविर का आयोजन किया गया
 
शनिवार को आयोजित शिविर में माननीय सांसद श्री आर पटेल, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक जाटव, चित्रकूट जिला अधिकारी श्री अभिषेक आनंद, नगर पंचायत मऊ अध्यक्ष श्री अमित द्विवेदी, दिव्यांग एवं जन सशक्तिकरण अधिकारी प्रतिभा पाल जी और जीजीआईसी की प्रधानाचार्य विनीता वर्मा सोनी जी ने दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया। जीजीआईसी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। दोपहर 2 बजे तक 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के 110  बच्चों, 15 वर्ष से ऊपर वालों में 100 दिव्यांगो का रजिस्ट्रेशन हुआ।सभी आयु वर्ग के 100 दिव्यांगों का परीक्षण हुआ। 10 के दिव्यांग का कार्ड बना 30 को विशेष जांच के लिए डॉक्टरों ने रेफर किया। अभी सिविर जारी है आंकड़े 500  के उपर बढ़ भी सकते हैं।
 इस मौके पर सांसद श्री पटेल जी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार लगातार दिव्यांग जनों ही नहीं बल्कि सभी पीड़ित वर्ग के लिए समान रूप से कार्य कर रही है .सभी चिन्हित दिव्यांगों को जरूरत के हिसाब से उपकरण सरकार द्वारा दिए जाएंगे इनकी जरूरत के लिए पेंशन भी दी जाती है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जाटव जी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जन कल्याणकारी कार्य लगातार कर रही है दिव्यांग जनों के ऐसे शिविरों का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए। अमर उजाला के इस प्रयास की सराहना की। जिलाधिकारी श्री आनंद ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप ऐसे शिविरों को लगाकर पात्रों को लाभ दिलाया जा रहा है। सभी विभागीय अधिकारी इस दिशा में काम कर रहे हैं। दिव्यांगजन विभाग समेत सभी सहयोगियों का योगदान सराहनीय है। 
इस मौके पर एलिमको के सीएसआर कंसलटेंट पीके यादव, विश्व कुमार यादव, कानपुर एलिम्को पुनर्वास विशेषज्ञ अमित कुमार, भाजपा नेता श्री राजकुमार त्रिपाठी, शिवाकांत,अशोक प्रताप सिंह, अनूप, सुजीत, महेंद्र सिंह, नेशनल करियर सर्विस सेंटर के उज्जवल दिक्षित,अंकित कुमार, बेसिक शिक्षा विभाग के समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक संदीप सिंह, अभिषेक द्विवेदी, ओम जी दुबे,विष्णु दत्त बादल, आशीष रघुवंशी,अजीत सिंह, शंकर यादव ,सुरेश मिश्रा, केदारनाथ यादव, रितेश कुमार, राजेश कुमार के साथ ही डॉक्टरों की टीम में अपर सीएमओ डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ रामनरेश राजपूत, डॉक्टर नरेंद्र देव पटेल, डॉक्टर रमेश भारती और एडीएमओ डॉक्टर आरके सिंह का सहयोग रहा।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)