•   Saturday, 05 Apr, 2025
In the Government College of Badaun Sahaswan 52 students of final year UG equipment distribution pro

बदायूँ सहसवान के राजकीय महाविद्यालय में उपकरण वितरण कार्यक्रम UG अंतिम साल के 52 विद्यार्थियों को मिले स्मार्टफोन सपा विधायक ने किया सम्मानित

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बदायूँ सहसवान के राजकीय महाविद्यालय में उपकरण वितरण कार्यक्रम UG अंतिम साल के 52 विद्यार्थियों को मिले स्मार्टफोन सपा विधायक ने किया सम्मानित

सहसवान तहसील क्षेत्र के नाधा के राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ | कार्यक्रम में स्नातक अंतिम वर्ष के 52 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए | फोन पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे |

सपा विधायक बृजेश यादव ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन |

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सपा विधायक बृजेश यादव पहुंचे थे | उन्होंने और प्राचार्य जेपी यादव ने सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया | विधायक बृजेश यादव ने कहां की जिस नियत से छात्र-छात्राओं के हाथ में यह स्मार्टफोन दिए गए हैं| सभी छात्र इसका सदुपयोग करें | सभी को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी | कहा कि महाविद्यालय में शिक्षक नहीं है | जिसको लेकर वह शासन से मांग करें |

शिक्षक को बढ़ावा देना है उद्देश्य: वही प्राचार्य जेपी यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किया जा रहा है | बीती शासन काल में शुरू हुई योजना दूसरे शासन काल में भी चली आ रही है | इसका उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना है |

छात्र छात्राओं को आज के परिवेश में इंटरनेट युग से जुड़कर शिक्षा क्षेत्र में बेहतर उपयोगी है | कार्यक्रम का संचालन डॉ राखी मालिक ने किया | इस दौरान प्रधान महेशचंद्र, अवधेश यादव, नवाब सिंह, दीनदयाल, आदि लोग उपस्थित रहे |

रिपोर्ट- अजय पाल यादव. जिला संवाददाता बदायूँ
Comment As:

Comment (0)