•   Saturday, 05 Apr, 2025
In the recent municipal elections in Varanasi Muslims in western Uttar Pradesh voted anti SP

वाराणसी हाल में बीते निकाय चुनावों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों ने एंटी सपा वोटिंग की

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी हाल में बीते निकाय चुनावों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों ने एंटी सपा वोटिंग की

पूर्वांचल में भी मुसलमानों की पहली पसंद अब कांग्रेस बन रही है। 2024 में मुसलमानों के कांग्रेस में आने के बाद सपा खत्म हो जाएगी। ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने मैदागिन कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही,

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मुसलमानों को समझ में आ गया है कि जब तक वो पूरी तरह कांग्रेस को वोट करते थे तब तक भाजपा के सिर्फ दो सांसद होते थे। जब से मुसलमान सपा और बसपा में गए भाजपा मजबूत होती गयी। आज सपा और बसपा के कारण ही भाजपा सत्ता में है। 

उन्होंने कहा कि सपा की रणनीति रही है कि केंद्र में भाजपा की सरकार रहे ताकि मुसलमान डर के कारण विधानसभा चुनाव में सपा को वोट देते रहें। इसी रणनीति के तहत अपने जातिगत समर्थकों का वोट भाजपा में ट्रांसफ़र कराने के लिए 2019 में मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि वो मोदी जी को दुबारा प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। इसके बाद सपा-बसपा और आरएलडी के गठबंधन के बावजूद वो मुस्लिम बहुल सीटें जैसे रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, सम्भल, सहारनपुर, बिजनौर जीत पायी। जबकि बदायूं और कन्नौज जैसी सजातीय बहुल सीटें भी मुलायम सिंह यादव के परिवार के लोग हार गए। उन्होंने कहा कि मुसलमान अब कांग्रेस में आकर दूसरे वर्गों के साथ मिलकर राहुल गाँधी जी को प्रधान मन्त्री बनाने का संकल्प ले चुका है,
उन्होंने बुनकरो के लिये फ्लैट बिजली को लेकर आंदोलन चलाए जाने का भी भरोसा दिलाया व कहा कि जल्द ही बनारस में प्रदेश स्तरीय बुनकर सम्मेलन आयोजित कर उनकी समस्याओं को दूर कराया जाएगा,
वार्ता प्रारम्भ होने के पूर्व अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला व महानगर अध्यक्ष द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।।
पत्रकार वार्ता में महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे,फ़साहत हुसैन बाबू,हाजी बोकाश अंसारी,सफ़क रिजवी,हसन मेहदी कब्बन,डॉ मुनीर नज्म,अब्दुल हमीद डोडे, तौफीक कुरैशी,रंजीत तिवारी, किशन यादव,बदरे आलम,मो उज्जेर,समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

रिपोर्ट-अश्वनी जायसवाल..उत्तर प्रदेश वाराणसी
Comment As:

Comment (0)