बदायूँ निर्माणधीन मंडी समिति परिसर मे अस्थाई गौशाला में भूख प्यास से तड़प के दम तोड़ रहे गो गौवंश 2 दिन से अस्थाई गौशाला में नहीं हो सकी चारे की व्यवस्था


बदायूँ निर्माणधीन मंडी समिति परिसर मे अस्थाई गौशाला में भूख प्यास से तड़प के दम तोड़ रहे गो गौवंश 2 दिन से अस्थाई गौशाला में नहीं हो सकी चारे की व्यवस्था
बदायूं जिले के इस्लामनगर विकास खंड क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी का मामला| एक और सूबे की सरकार घुमंन्तु गौवंशीय पशुओं को लेकर अधिकारियों को लगातार निर्देशित कर रही है, की गौशालायो आदि मे चार आदि की उचित व्यवस्था की जाए | लेकिन स्थानीय अफसर शासन को जमकर गुमराह कर रहे हैं | और कागजों में सभी व्यवस्थाएं बेहतर होने के दावे किए जा रहे हैं | लेकिन हकीकत दावों को ठीक उल्टा नजर आ रही है |
ताजा मामला इस्लामनगर विकास खंड क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी मंडी स्थित निर्माणधीन मंडी, समिति को क्षेत्र की अस्थाई गौशाला का रूप दिया गया है | जहां बीते 2 दिन से क्षेत्र के सभी गांवों मे घूम रहे गौवंशीय पशुओं को प्रधान सचिव व ब्लॉक के अ अफसर पकड़ कर बंद कर रहे हैं , लेकिन यहां सबसे बड़ी बात यह है की ब्लॉक प्रशासन की ओर से इन पशुओं को चारा आदि का कोई इंतजाम नहीं किया गया है | जिसके चलते वहां गांव गौवंशीय पशुओं ने दम तोड़ना शुरू कर दिया है | रविवार शाम को यहां एक गौवंशीय पशु ने दम तोड़ दिया तो इसके संबंध में खंड विकास अधिकारी नरेशपाल सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को ही गाय वहां बंद की गई हैं | और मैं मीटिंग में हूं | कल तक चारे की व्यवस्था कर दी जाएगी | ऐसे में सवाल यह उठता है | कि यहां गौवंशीय पशुओं को इकट्ठा करने से पहले चारे की व्यवस्था क्यों नहीं की गयी थी | ऐसे में इस लापरवाही पर जिस तरह से गौवंशीय पशु की मौत हुई है | अब इसका जिम्मेदार कौन होगा |
बीडीओ बोले कर रहे हैं चारे का इंतजाम |
रिपोर्ट- अजय पाल यादव. जिला संवाददाता बदायूँ