•   Monday, 25 Nov, 2024
In village Puraini Deepnagar of Pilibhit Kalinagar tehsil area of ​​Uttar Pradesh the villagers are

उत्तर प्रदेश पीलीभीत कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव पुरैनी दीपनगर में बाघ से गांव वालों को खतरा आये दिन शिकार हो रहें हैं ग्रामीण

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

उत्तर प्रदेश पीलीभीत कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव पुरैनी दीपनगर में बाघ से गांव वालों को खतरा आये दिन शिकार हो रहें हैं ग्रामीण

शुक्रवार सुबह गेहूं में सिंचाई कर रहे एक ग्रामीण को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। कलीनगर तहसील क्षेत्र में धूम रहे बाघ व बाघिन का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन बाघ बाघिन किसी न किसी को अपना निवाला बन रहे है। कुछ दिन पहले ही अटकोना गांव से बाघिन को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया था। शुक्रवार सुबह को पुरैनी दीपनगर में एक किसान फिर बाघ का शिकार हो गया।
पुरैनी दीपनगर के किसान स्वरूप सिंह उम्र तकरीबन 55 वर्ष पुत्र स्वण सिंह निवासी पुरैनी दीपनगर अपने खेत में सुबह गेहूं के खेत में सिंचाई कर रहे थे तभी जंगल की तरफ से निकले बाघ ने स्वरूप सिंह पर हमला कर दिया और उन्हें खींचकर जंगल की ओर ले जाने लगा तभी स्वरूप सिंह की पत्नी राजवीर कौर की नजर बाघ पर पड़ गई उन्होंने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया जिस पर आस-पास के लोग एकत्रित होने लगे और बाघ के पीछे भागे। ग्रामीणों के शोर शराबा करने पर बाघ किसान को छोड़कर जंगल में चला गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी,लेकिन मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। अकोशित किसान के परिजनों व ग्रामीणों द्वारा शव को उठाकर माधोंटांडा पीलीभीत मार्ग कें रानीगंज बांसखेड़ा चौराहे पर रख सभी धरने पर बैठ गए। 

पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट

रिपोर्ट- सर्वेश कुमार.. पीलीभीत
Comment As:

Comment (0)