वाराणसी टीबी रोगियों की मदद के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए ने एक और सराहनीय प्रयास किया है


वाराणसी टीबी रोगियों की मदद के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए ने एक और सराहनीय प्रयास किया है
आईएमए ने टीबी रोगियों को वितरित करने के लिए पोषण पोटली शनिवार को जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राहुल सिंह को प्रदान किया। यह पोषण पोटलियां आईएमए द्वारा गोद लिये गये टीबी रोगियों को प्रदान की जायेंगी।
शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय में आयोजित समारोह में आईएमए के अध्यक्ष डा. कार्तिकेय सिंह व सचिव डा. राजेश्वर नारायण सिंह ने 125 पोषण पोटलियां जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राहुल सिंह को सौंपा। इस अवसर पर डा. राहुल सिंह ने कहा कि यह पोषण पोटलियां आईएमए द्वारा गोद लिये गये टीबी रोगियों को वितरित की जायेंगी जो उनके स्वास्थ्य सुधार में अहम भूमिका अदा करेंगी। पोषण पोटलियों से प्राप्त पोषक तत्व युक्त आहार से टीबी रोगी और भी जल्द स्वस्थ होंगे। उन्होंने कहा कि टीबी रोगियों के लिए दवा के साथ-साथ पोषक आहार का सेवन बहुत ही जरूरी होता है। धन के अभाव में बहुत से टीबी रोगी पोषक खाद्य पदार्थो का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। ऐसे रोगियों के लिए आईएमए की ओर से की गयी पहल बेहद ही सराहनीय है। उन्होंने आईएमए के पदाधिकारियों को इसके लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के प्रयास अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी करना चाहिए ताकि हम जल्द से जल्द टीबी को इस देश से खत्म कर सके। इस अवसर पर क्षय रोग विभाग के डा. अन्वित श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र, संजय चौधरी, बृजेन्द्र समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
