•   Saturday, 05 Apr, 2025
Initiative taken to make Pilibhit youth aware Program done by the organization

पीलीभीत युवाओं को जागरुक करने हेतु किया गया पहल संस्था द्वारा किया गया कार्यक्रम

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पीलीभीत युवाओं को जागरुक करने हेतु किया गया पहल संस्था द्वारा किया गया कार्यक्रम


 
पीलीभीत/अमरिया देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में ग्राम सैदपुर में नेहरू युवा केंद्र पीलीभीत के सहयोग से पहल संस्था द्वारा विकास दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेम प्रताप सिंह पूर्व सहायक विकास अधिकारी कृषि विभाग एवं विशिष्ट अतिथि निर्वाण सिंह चाइल्डलाइन समन्वयक पीलीभीत कुंवर बहादुर एडवोकेट न्याय विभाग पीलीभीत और जन सेवा केंद्र सैदपुर के बीएलई  जीतू मौर्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में  निर्वाण सिंह द्वारा युवाओं को चाइल्ड लाइन 1098 एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी साथ ही उन्होंने युवाओं को पढ़ाई लिखाई करने के साथ-साथ अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि युवा आगे चलकर अपने और देश के विकास में योगदान दे सकें। श्री जीतू मौर्य बीएल द्वारा युवाओं को साइबर क्राइम,डिजिटल ठगी के विषय में जागरूक किया गया उन्होंने बताया कि पैसे का लेनदेन करते समय हमें अपने बैंक से संबंधित जानकारी किसी अन्य व्यक्ति को साझा नहीं करनी है एवं किसी को भी कोई भी गुप्त ओटीपी नहीं बताना है।

इस प्रकार से हम अपने साथ धोखाधड़ी होने से बचा सकते हैं। कुंवर बहादुर एडवोकेट द्वारा युवाओं को विभिन्न कानूनों एवं उसमें अपराध के सापेक्ष सजा के प्रावधान के विषय में जानकारी दी गई मुख्य रूप से उन्होंने पोक्सो एक्ट के बारे में युवाओं को जागरूक किया।  प्रेम प्रताप पूर्व सहायक विकास अधिकारी कृषि विभाग के द्वारा उपस्थित सभी युवाओं को अपने जीवन में अच्छे कार्य करने एवं जीवन में लक्ष्य निर्धारित करते हुए अपने मंजिल तक पहुंचने के लिए अथक परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं ऐसे व्यवहार को अपनाने के लिए प्रेरित किया जो कि आपको स्वयं के लिए अच्छा लगे वैसा ही व्यवहार अन्य लोगों के साथ करने के लिए बताया गया। अंत में पहल संस्था के सचिव महेश पाल द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए युवाओं को समाज सेवा में आगे आने के लिए प्रेरित किया गया और कहा गया कि पढ़ाई हमेशा आत्मनिर्भरता के लिए होनी चाहिए ना कि केवल नौकरी के लिए।
 कार्यक्रम में मुकुल मौर्य,गोपाल मौर्य,राहुल मौर्य ,गिरधारी लाल का विशेष सहयोग रहा।

पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट

रिपोर्ट- सर्वेश कुमार. जिला संवाददाता पीलीभीत
Comment As:

Comment (0)