जौनपुर:-सराय ख्वाजा थाना प्रभारी की कार्य प्रणाली पर पीडित परिवार ने घर मे लगया ताला व पलायन को मजबुर


जौनपुर:-सराय ख्वाजा थाना प्रभारी की कार्य प्रणाली पर पीडित परिवार ने घर मे लगया ताला व पलायन को मजबुर
*शासन प्रशासन की मंशा पर थाना अध्यक्ष फेर रहे हैं पानी मानवता को किया तार-तार थाना अध्यक्ष सराय ख्वाजा बने चर्चा का विषय*
*जौनपुर* थाना सराय ख्वाजा के थाना प्रभारी देवानंद रजक की घटिया कार्य प्रणाली के चलते एक परिवार अपने घर मे ताला लगाकर किसी अन्य जगह रहने कोमजबुर हो गया है
बताते चले यह मामला है क्या दरसल मामला शीतला धाम जौनपुर के पास गांव कोहडा है।वहा विगत महीने दो पट्टीदार विजय बहादुर सिंह व फते बहादुर सिंह के वीच मार पीट हो गई इस झगडे मे विजय बहादुर सिंह जहा घायल हुए वही फते बहादुर द्वारा इतना आतंकित कर दिये गये कि घर मे ताला लगा अन्यत्र जगह जाकर किराए पर घर लेकर रहने को मजबुर हो गए इसके अलवा खेत मे खडी फसल की कटाई कराने को लेकर जब मजदूर लेकर पहुचे तो फिर मार पीट हो गई इसकी प्राथमिकी देने पर भी कोई कारवाही नही हुई थक हार कर इसकी लिखित सिकायत संबंधीत अधिकारी मुख्यमंत्री पोर्टल डीएम,एसपी व लेखपाल को दी गई जिसकी निर्मित फील्ड रिपोर्ट भी थाने पर दिया लेकिन कोई असर सराय ख्वाजा थाना प्रभारी पर आलधिकरियो के आदेश का नही हो रहा असर एसे मे पीडित अपनी खेत मे खडी फसल व एक बीघा आम का बगीचा को बर्बाद होते देखने को मजबुर है जो बडी घटना को दावत दे रहा है इन सब का जिम्मेदार थानाधिकारी देवानंद रजक है जो बार बार सिकायत करने पर भी कोई कार्य वाही नही कर रहे है कहते है इसमें मै कुछ नहीं कर सकता जिसका आडियो रिकार्डिंग भी है ज्ञात हो की फते बहादुर व उनके बेटे रितेश सिंह द्वारा विजय बहादुर सिंह के लडके नितिन सिंह व गीता सिंह को आये दिन धमकी दी जा रही की यदि ज्यादा उड़ेगा तो दोनो को जान से मार दूंगा जबकि रितेश सिंह उर्फ गोलू व फते बहादुर सिंह गोलबंद दबंग किस्म के लोग है इनके ऊपर की मुकदमे पहले से अदालतो मे बिचारधीन है उसमे 376 504,323,353जैसे संगीन अपराधी भी हैं एसे मे प्रभारी सराय ख्वाजा थाना देवानंद रजक की मनसा पर सवाल खडे होने लाजमी है
बताते चले कई धाराओ मे संलिप्त पिता पुत्र को थाना प्रभारी देवंंद रजक का वरधास्त प्राप्त है जिसके चलते वहा कभी भी हत्या जैसी घटना हो सकती है एसे मे पुलिस के आल्धिकरि मामले को गम्भीरता से ले और त्वरित कार्यवाही हेतू कदम उठाए ।

सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
