Jaunpur Superintendent of Police Ajay Kumar Sahni made changes in the area of the district magis
जौनपुर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने कानून व्यवस्था को और भी चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए जिले के क्षेत्राधिकारीयों के क्षेत्र में परिवर्तन किया


Varanasi ki aawaz
बदलापुर में नए सीओ होगें शुभम तोदी
जौनपुर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने कानून व्यवस्था को और भी चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए जिले के क्षेत्राधिकारीयों के क्षेत्र में परिवर्तन किया
जिसमें बदलापुर में क्षेत्राधिकारी रहे अशोक कुमार सिंह का हस्तांतरण जिले के दुसरे सर्किल मे हुआ, तो बदलापुर में नए क्षेत्राधिकारी के रूप में केराकत के सीओ रहे शुभम तोदी को बदलापुर क्षेत्राधिकार में भेजा। बताया जाता है कि शुभम तो दी काफी तेज तर्रार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं उन्होंने केराकत क्षेत्राधिकार के अंतर्गत विभिन्न जटिल मामले सुलझाए हुए हैं। उनके कार्य को काफी सराहा जाता है उन्होंने पुलिस अधीक्षक व अपने ही विवेक से केराकत में सीओ कार्यालय को एक नया रूप तथा आयाम देकर जिले में मिसाल पेश किया है।
रिपोर्ट-सतांशु गुप्ता.जौनपुर
बुजुर्गो के उपचार का सहारा बनी आयुष्मान योजना सीएमओसीएमओ ने ओपीडी में देखकर 5 आयुष्मान कार्ड धारकों को कराया भर्ती सीएचसी चौकाघाट में भर्ती कर किया जा रहा है इलाज
