अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की कार्यवाही एडिशनल सीएमओ के साथ औचक निरीक्षण कर जांच केंद्र को किया सीज


अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की कार्यवाही एडिशनल सीएमओ के साथ औचक निरीक्षण कर जांच केंद्र को किया सीज
चकिया नगर में अवैध रूप से संचालित विभिन्न अल्ट्रासाउंड केंद्रों जांच केंद्रों पर जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बड़ी कार्यवाही की है जिसके तहत एडिशनल सीएमओ के साथ विभिन्न जांच केंद्रों का औचक निरीक्षण कर अवैध रूप से संचालित एक अल्ट्रासाउंड केंद्र को सीज कर दिया है जिस से हड़कंप मचा हुआ है
आपको बता दें कि चकिया नगर में संयुक्त चिकित्सालय के आसपास प्राइवेट अल्ट्रासाउंड केंद्र जांच केंद्र चलाए जा रहे हैं जिसमें शासन द्वारा निर्देशित मानकों की अवहेलना कर मिलीभगत से इनका संचालन किया जा रहा है शिकायत मिलने पर एडिशनल सीएमओ के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अस्पताल के आसपास विभिन्न पैथोलॉजी सेंटरों जांच केंद्रों का औचक निरीक्षण किया तथा लापरवाही पाए जाने पर एक जांच केंद्र को तत्काल प्रभाव से सीज करने का आदेश दे दिया है तथा सभी जांच केंद्रों को कड़ी चेतावनी जारी की है कि शासन के निर्देशों की अवहेलना करने पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी वहीं निरीक्षण के दौरान अस्पताल व जांच केंद्रों के आसपास के संचालकों में हड़कंप मच गया है
गौरतलब है कि संयुक्त चिकित्सालय चकिया में मरीजों की सुविधा के लिए शासन द्वारा सभी जांच मुफ्त में करवाई जाती है टेक्नीशियन के अभाव व मशीनों के रखरखाव में कमी सहित कतिपय संदिग्ध कारणों की वजह से मरीजों को अस्पताल के बाहर विभिन्न अवैध जांच केंद्रों में जांच कराने को मजबूर होना पड़ता है जिसके खिलाफ प्रशासन द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निश्चित ही स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने की दिशा में सराहनीय कदम होगा ।
रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
बुजुर्गो के उपचार का सहारा बनी आयुष्मान योजना सीएमओसीएमओ ने ओपीडी में देखकर 5 आयुष्मान कार्ड धारकों को कराया भर्ती सीएचसी चौकाघाट में भर्ती कर किया जा रहा है इलाज
