•   Sunday, 06 Jul, 2025
Justice Aapke Dwar campaign is starting from Friday the complainants will get relief Himanshu Nagpal

शुक्रवार से शुरू हो रहा है न्याय आपके द्वार अभियान फरियादियों को मिलेगी राहत हिमांशु नागपाल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

शुक्रवार से शुरू हो रहा है "न्याय आपके द्वार" अभियान, फरियादियों को मिलेगी राहतः हिमांशु नागपाल

जौनपुर:-न्यायालयों से फाइलों का बोझ हल्का करने व अधिकारियों के कार्यालयों में उमड़ रही फरियादियों की हुजुम को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने "न्याय आपके द्वार" कार्यक्रम चलाने जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत राजस्व विभाग के अधिकारी,कर्मचारी और पुलिस गांव में पहुंचकर सुनवाई करेंगी तथा मौके पर ही विवादों का निपटारा किया जायेगा। जब तक पूरे मामले का निस्तारण नही हो जाता तब तक यह टीम गांव में ही रहेगी। 
ज्वाइंट मजिस्टेªट व एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल ने बताया कि भूमि विववाद को कम करने व आये दिन अधिकारियों के दफ्तरो में उमड़ रही फरियादियों की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी तहसीलों में न्याय आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जायेगा। 

इस अभियान के पहले चरण के लिए सदर तहसील के पचास गांवों का चयन किया गया है । टीम में राजस्व विभाग के अधिकारी और पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीम बनाकर हर एक गांव में भेजा जायेगा। सबसे पहले उन गांव का चयन किया गया है जिस गांव के सबसे अधिक शिकायते आती है। इसमें ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध कब्जा,चकमार्ग, सीमाकंन, वरसात समेत सभी विवाद का निस्तारण गांव में ही कराया जायेगा ये टीमें तब तक गांव में रहेगा जब तक मामले का निपटारा नही हो जाता। यह कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हो रहा है। पहले चरण के लिए 5 टीमें बनायी गयी है । जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालुद्दीनपुर , सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लालमनपुर,बक्शा थाना क्षेत्र के बेलहटा, सिकरारा थाना क्षेत्र के डमरूआ और गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के दुधौरा गांव में शुक्रवार को टीमें जायेगी। उन्होने बताया कि 50 गांवों को चिन्हित किया गया है इसकी प्रगति देखने के बाद आगे के गांवो में यह अभियान चलाया जायेगा।

रिपोर्ट-सतांशु गुप्ता.जौनपुर
Comment As:

Comment (0)