•   Saturday, 05 Apr, 2025
Kanhaiya Lal Patel was made the District President of All India Kurmi Kshatriya Mahasabha Varanasi

कन्हैया लाल पटेल अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा वाराणसी के जिला अध्यक्ष बनाये गये

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

कन्हैया लाल पटेल अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा वाराणसी के जिला अध्यक्ष बनाये गये

अखिल भारतीय  कुर्मी क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश ने  त्रिपदा पब्लिक स्कूल गांगकला के प्रबंध निदेशक कन्हैया लाल पटेल को वाराणसी जिले का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया।
आज लखनऊ के गोमती नगर मे प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० बी. एस. निरंजन (पूर्व आई. ए. एस.) ने  मृदुभाषी तथा अपने समाज में अच्छी पकड़ रखने वाले कन्हैया लाल पटेल को वाराणसी जिले का जिलाध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किया। जिसका समर्थन प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शैलेन्द्र पटेल के साथ सभागार में उपस्थित सभी राष्ट्रीय एवं प्रदेश के सम्मानित पदाधिकारीयों ने किया। अपनादल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री दीदी अनुप्रिया पटेल जी ने जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर बुके देकर दी बधाई और कहा की सदैव न्याय प्रिय होकर अपने इस दायित्व का निर्वहन करिए। बधाई देने में प्रमुख रूप से रोहनिया विधायक डा० सुनील पटेल एवं मड़ियाहू विधायक डा०आर के पटेल,भाजपा जिला महामंत्री मिर्जापुर हरिशंकर सिंह पटेल तथा जायसवाल क्लब के जिला अध्यक्ष अवधेश जायसवाल लल्ला उर्फ़ त्यागी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा. जिला वाराणसी
Comment As:

Comment (0)