•   Sunday, 24 Nov, 2024
Kanpur Violence Police released the picture of 40 suspects Afzal of IS 273 gang also played a big ro

कानपुर हिंसा पुलिस ने जारी किया 40 सदिग्धो की तस्वीर आईएस 273 गैंग के अफजाल की भी रही दंगो में बड़ी भूमिका

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

कानपुर हिंसा पुलिस ने जारी किया 40 सदिग्धो की तस्वीर आईएस 273 गैंग के अफजाल की भी रही दंगो में बड़ी भूमिका

कानपुर:- कानपुर हिंसा मामले में पुलिस की अब तक हुई जांच में हयात जफर हाशमी के संगठन के अलावा पीएफआई का नाम सामने आ रहा है। पुलिस ने इस सम्बन्ध में साक्ष्य भी जुटाए हैं। इस दरमियान पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ कि आईएस-273 गैंग के अफजाल की बड़ी भूमिका रही है। इसके अलावा शब्लू, बाबर, इजरायल आटा, फरहान कालिया, फैज, सुफियान कनखड़ा, जैन, मासूम, नसीम उर्फ बंटी, गुड्डू रियासत, दिलशाद, गुलरेज, तल्हा अंसारी जैसे अपराधियों के नाम भी सामने आए हैं।

बताते चले कि आईएस-273 गैंग वही है जो पहले दहशत का दूसरा नाम बने गैंग डी-2 गैंग था। गैंग के सरगना ने 2010 में डी-टू गैंग खत्म कर नया गैंग बनाया था। अब इस गैंग का नाम आईएस-273 है। इस गैंग की भूमिका भी इस दंगे में संदिग्ध दिखाई दे रही है। पुलिस इस मामले में पुख्ता साक्ष्य जुटा रही है।

इसके साथ ही कानपुर पुलिस ने ट्विटर और फेसबुक पोस्ट से सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के आरोप में 15 हैंडल्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शहर में बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाने की साजिश थी, मगर पुलिस बल ने समय रहते बवाल पर काबू पा लिया। इस बीच कानपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हिंसा में शामिल 40 संदिग्धों का पोस्टर जारी किया है। साथ ही लोगों से संदिग्धों की तलाश में मदद करने की अपील की। पोस्टर में फोन नं। 9454403715 अंकित किया गया है। साथ ही लिखा है कि संदिग्धों के बारे में सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

रिपोर्ट-अनुराग पाण्डेय. मंडुआडीह
Comment As:

Comment (0)