अयोध्या में हो रहे श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा में काशी के उद्यमी भी सहभागी बन रहे हैं वहां पहुंचने वाले रामभक्तों को मिलने वाला प्रसाद काशी के उद्यमियों की ओर से दी गई आटे से बनेगी


सौभाग्य से हिंदू हूं,हिन्दुस्तानी है,गर्व है मुझे-रविंद्र जायसवाल
-उत्तर प्रदेश रोलर फ्लोर मिलर्स एसोसिएशन व वाराणसी फ्लोर मिलर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 स्थित रास पॉलिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के सभाकक्ष में आयोजित हुआ कार्यक्रम
-40 किलोआटा व 20 किलो बेसन लदी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
रामनगरः22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा में काशी के उद्यमी भी सहभागी बन रहे हैं।वहां पहुंचने वाले रामभक्तों को मिलने वाला प्रसाद काशी के उद्यमियों की ओर से दी गई आटे से बनेगी।इस कड़ी में शनिवार को रामनगर औधोगिक क्षेत्र से प्रथम खेप के तहत 40 किलो आटा व 20 किलों बेसन भेजा गया।मंत्री रविन्द्र जायसवाल,आई. आई. ए. के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर. के. चौधरी व उत्तर प्रदेश रोलर फ्लोर मिलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दीपक कुमार बजाज ने खाद्यान्न से लदी ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया।इस दौरान पूरा वातावरण जय श्री राम के उद्घोष से गुंजायमान हो गया।उत्तर प्रदेश रोलर फ्लोर मिलर्स एसोसिएशन व वाराणसी फ्लोर मिलर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 स्थित रास पॉलिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के सभाकक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन भी हुआ।मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि तमिलनाडु में मुस्लिम को आत्मनिर्भर बनने के लिए सब्सिडी दी जा रही है।क्या हिंदू को सब्सिडी नही मिलनी चाहिए थी।आज होड़ मची है हिन्दुस्तान में मुसलमानों के लिए और उनके वोट बैंक के लिए।हम सौभाग्य से हिंदू है,हिन्दुस्तानी है।गर्व से कहेंगे की हम हिंदू है।अयोध्या में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन आने वाले रामभक्तों को प्रसाद वितरण होगा ।जिसके लिए आप सब माध्यम है ईश्वर ने आप सभी को उस काम के लिए चुना है।आर के चौधरी ने कहा की आने वाले 22 जनवरी हम सभी सनातनियों के जीवन का अत्यंत पावन व मंगलकारी दिन होगा। इस ऐतिहासिक दिवस पर हम सबके आराध्य देव मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अपनी नगरी अयोध्या में नवनिर्मित भव्य मंदिर में पुनः पधार रहे है।इस पावन अवसर पर हम सभी उधमी बंधुओ की तरफ से एक छोटा सा अंशदान स्वरूप सहयोग किया जा रहा है।संस्था के उपाध्यक्ष दीपक कुमार बजाज ने कहा की जब ऐसा मंगल महोत्सव, दिव्य, नव्य, व भव्य अयोध्या धाम में आयोजित हो रहा है ऐसे पावन पर्व के हम सभी साक्षी बनेंगे ये हम सभी के लिए गौरव की बात है। भगवान राम में सभी सनातन धर्मावलंबियों की अपार श्रद्धा हे और जब इतने वर्षों के लंबे इंतजार के बाद भगवान राम पुनः अपनी नगरी अयोध्या धाम पधार रहे हैं तो निश्चित रुप से यह पल हन सभी सनातनियो के गौरव की बात है।श्याम सुंदर बजाज,डीएस मिश्रा,राकेश जायसवाल, निखिल अग्रवाल,भूपेन्द्र अग्रवाल,विजय गुप्ता, आनंद गुप्ता, रमेशचंद्र अग्रवाल, अजीत जैन, प्रवीण रुंगटा, प्रदीप तुलस्यान, निशु अग्रवाल, आयुष्मान बजाज सहित शहर के गणमान्य उद्यमी उपस्थित रहे।