•   Saturday, 05 Apr, 2025
Kishan Maharajs disciple Pandit Sukhwinder Singh Namdhari taught the nuances of tabla to the student

बीएचयू के संगीत शास्त्र विभाग में विद्यार्थियों को किशन महाराज के शिष्य पंडित सुखविंदर सिंह नामधारी ने तबले की बारीकीयां सिखाई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बीएचयू के संगीत शास्त्र विभाग में विद्यार्थियों को किशन महाराज के शिष्य पंडित सुखविंदर सिंह नामधारी ने तबले की बारीकीयां सिखाई 

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संगीत एवं मंच कला संकाय एवं सिडबी स्पिक मैके के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को पांच दिवसीय तबले की कार्यशाला का आयोजन संगीत शास्त्र के डॉ प्रेमलता शर्मा सभागार में किया गया। जिसमें लगभग 100 छात्र छात्राओं को  तबला  प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यशाला का उद्घाटन संगीत एवं मंच कला संकाय के प्रमुख प्रोफेसर शशि कुमार, वाद्य विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रवीण उद्धव, प्रोफेसर वीरेंद्र नाथ मिश्र, प्रोफेसर राजेश शाह तथा मुख्य अतिथि तबला के ख्याति लब्ध कलाकार पंडित सुखविंदर सिंह नामधारी द्वारा किया गया। इन्होंने कार्यशाला के दौरान दिए गए अपने वक्तव्य में बच्चों को तबला के साथ-साथ एक कलाकार का जीवन तथा व्यक्तित्व कैसा होना चाहिए इस विषय पर भी गूढ़ ज्ञान प्रदान किया। कार्यशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने तबले का ठेका, ताल तथा इसकी बारीकीयों को जाना एवं 3 घंटे तक अभ्यास किया। स्वर्गीय पंडित किशन महाराज के परम शिष्य होने के नाते उनके साथ बिताए समय को याद करके वे भावविह्वल हो उठे। कार्यशाला में उनके साथ हारमोनियम पर श्री विजय कपूर जी ने संगत प्रदान की। इस अवसर पर संकाय के अन्य प्राध्यापकगण डॉ० प्रेम किशोर मिश्र, डॉक्टर सुप्रिया शाह स्पिक मैके के चेयर पर्सन उमेश सेठ,पवन सिंह  उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शोध छात्र मृणाल रंजन के द्वारा किया गया।

रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
Comment As:

Comment (0)