•   Saturday, 05 Apr, 2025
Leakage transformer cracked in Yadav locality of Badaun Dahgwan 03 children scorched

बदायूं दहगवाँ के यादव मोहल्ले में फटा लीकेज ट्रांसफार्मर 03 बच्चे झुलसे 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बदायूं दहगवाँ के यादव मोहल्ले में फटा लीकेज ट्रांसफार्मर 03 बच्चे झुलसे 

बदायूँ जनपद के नगर पंचायत दहगवाँ में गुरुबार कि सुबह बिजली विभाग द्वारा कुछ समय पहले लगाये गये लीकेज ट्रांसफॉर्मर फटने से 3 बच्चे झुलस गये, एक 12 वर्षीय बच्चा धर्मेंद्र पत्र कुशपाल ज्यादा झुलस गया जिसे परिजन गुन्नौर के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गये प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया लगभग कुछ समय पहले बिजली विभाग ने लीकेज ट्रांसफॉर्मर लगवाया था जो आज गुरुवार को 08 बजे  तेज धमाके के साथ फट गया पास में खेल रहे 3 बच्चे झुलस गये एक बच्चा ज्यादा झुलस गया जिसे परिजन गुन्नौर के एक अस्पताल में लें गये है दहगवाँ के मुख्य बाजार में लगभग डेढ़ महीना पहले भी एक ट्रांसफार्मर तेज आवाज के साथ साथ फटा था जिसमें पीके इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लाखों रुपए का नुकसान हुआ था और कई बाईक जल गई थी और कई लोग घायल हुए थे एक ग्राहक की उपचार के दौरान मौत भी हुई थी, फिर भी बिधुत विभाग घटना से कोई संज्ञान नहीं ले पा रहा है विद्युत विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है

( अजयपाल यादव रिपोर्टर बदायूं)

रिपोर्ट-अजय पाल यादव. बदायूं
Comment As:

Comment (0)