गुजरात के दाहोद में दाहोद जिला प्रशिक्षण केंद्र पुलिस मुख्यालय पर लोक दरबार का आयोजन
गुजरात के दाहोद में दाहोद जिला प्रशिक्षण केंद्र पुलिस मुख्यालय पर लोक दरबार का आयोजन
दाहोद जिला प्रशिक्षण केंद्र पुलिस मुख्यालय पर ब्याजखोरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजदीप सिंह झाला की उपस्थिति में लोक दरबार का आयोजन किया गया जिसमें दाहोद जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.राजदीप सिंह झाला दाहोद डी वाईएस पी.डी. कंसारा, एस पी विशाखा जैन,ए डिवीजन डी.वाय एसपी राठौर, बी डिवीजन पीआई एम. एफ. डामोर तथा एल.सी.बी. पीआई डिंडोर व जिले के सभी जगह से आए हुए प्रतिनिधि वह सामाजिक कार्यकर्ता तथा ब्याजखोरों से पीड़ित लोग उपस्थित रहे, इस लोक दरबार का मुख्य उद्देश्य किसी कारणवश लिए गए रकम को ब्याजखोरों द्वारा उत्पीड़न करना मूल रकम से अधिक रकम वसूल करना वह अधिक ब्याज वसूल करना इससे पीड़ित व्यक्ति उनके दबाव में आकर आत्म विलोपन करने को मजबूर हो जाते हैं, ऐसे व्यक्ति जो ब्याजखोरों से पीड़ित है, उनकी समस्याओं का निदान व उन्हें सामाजिक न्याय दिलाने हेतु तथा उन ब्याजखोरों पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए इस हेतु से इस लोक दरबार का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट- महेश वर्मा. जिला दाहोद गुजरात