•   Monday, 25 Nov, 2024
Lucknow Transfer of many more IAS officers including DM of three districts third list released in tw

लखनऊ:-तीन जिलों के डीएम समेत कई और आईएएस अफसरों के तबादले, दो दिन में तीसरी सूची जारी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

लखनऊ:-तीन जिलों के डीएम समेत कई और आईएएस अफसरों के तबादले, दो दिन में तीसरी सूची जारी

योगी सरकार ने एक बार फिर आईएएस अफसरों के तबादले किये हैं। शनिवार की शाम आजमगढ़ समेत तीन जिलाधिकारियों समेत छह आईएएस अफसरों के तबादले कर दिये गए। दो दिनों में तीसरी सूची जारी हुई है।

यूपी की योगी सरकार ने शनिवार को तीन जिलों सीतापुर, आजमगढ़ और हापुड़ के जिलाधिकारियों समेत छह आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। दो दिनों में तबादले की तीसरी सूची जारी हुई है। दो दिनों में अब तक नौ जिलों के डीएम बदले जा चुके हैं। एसीएस से लेकर प्रमुख सचिव स्तर के कई अफसरों के भी तबादले जल्द होंगे। साथ ही तीन साल से एक ही विभाग में जमे आईएएस अफसरों के विभाग भी बदले जाने की तैयारी है। इसके साथ ही दो आईपीएस भी बदले गए हैं।

शनिवार को हुए तबादलों में अमृत त्रिपाठी को जिलाधिकारी आजमगढ़ के पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। इन पर चुनाव में लापरवाही का आरोप है। विशाल भारद्वाज को डीएम सीतापुर से डीएम आजमगढ़ बनाया गया है। अनुज सिंह डीएम हापुड़ को डीएम सीतापुर व मेधा रूपम अपर आयुक्त मेरठ से डीएम हापुड़ बनाई गई हैं। अस्मिता लाल सीडीओ गाजियाबाद से एसीईओ यूपीसीडा और विक्रमादित्य मलिक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बिजनौर से सीडीओ गाजियाबाद बनाए गए हैं।

एपीसी व अध्यक्ष राजस्व परिषद भी तैनात होगा
इसी महीने कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। आलोक सिन्हा कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) व एसीएस ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, प्रभात सारंगी स्थानिक आयुक्त उत्तर प्रदेश, मुकुल सिंहल अध्यक्ष राजस्व परिषद और शमीम अहम खान सचिव उच्च शिक्षा के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसलिए इन पदों पर तैनाती होनी है। इसके लिए पैनल तैयार किया जा चुका है। इसके अलावा जिन अधिकारियों के पास दो-दो महत्वपूर्ण विभाग हैं उनका काम भी हल्का किया जाएगा। एक ही विभाग में तीन साल से अधिक समय से जमे अधिकारियों को हटाकर दूसरे विभागों का दायित्व दिया जाएगा।

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 IAS के तबादले,बदले गए 6 जिलों के DM


राज्य सरकार अब तक नौ जिलों के डीएम बदल चुकी है। चार जिलों लखनऊ, वाराणसी, इटावा और अलीगढ़ के डीएम सचिव के पद पर पदोन्नति पा चुके हैं। इसलिए इन्हें भी हटाया जाना तय माना जा रहा है। इसके अलावा अन्य कई जिलों के डीएम के पद से हटाकर अन्य तैनाती दी जाएगी। विकास प्राधिकरण और नगर आयुक्त के पद पर बेहतर काम करने वाले आईएएस अधिकारियों को डीएम के पद पर तैनाती दिए जाने पर विचार किया जा रहा है।

इससे पहले प्रदेश सरकार ने दो आईपीएस अफसरों का भी तबादला किया है। मुजफ्फरनगर में तैनात एएसपी कृष्णा कुमार को एएसपी सिटी गोरखपुर और मेरठ में तैनात एएसपी सूरज कुमार राय को एएसपी ग्रामीण सहारनपुर बनाया गया है। दोनों वर्ष 2018 बैच के आईपीएस हैं।

गुरुवार को देर रात  भी 14 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया था, जिसमें नौ जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल थे। पुलिस विभाग में अभी एडीजी, आईजी व डीआईजी स्तर पर भी तबादलों की संभावना जताई जा रही है। जोन व रेंज में लंबे समय से जमे पुलिस अफसरों को स्थानान्तरित किया जा सकता है।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)