•   Saturday, 05 Apr, 2025
MR of Pilibhit pesticide dies under suspicious circumstances

पीलीभीत पेस्टिसाइड के एमआर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पीलीभीत पेस्टिसाइड के एमआर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कलीनगर – घर वापस लौट रहे एक प्राइवेट कंपनी के पेस्टिसाइड के एमआर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बाइफरकेशन से कुछ किलोमीटर पहले हुई घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। मृतक की बाइक सड़क किनारे खड़ी मिली। युवक की मौत विषाक्त पदार्थ के सेवन से होना बताई जा रहा है। माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया निवासी जितेन्द्र पुत्र श्रीराम प्रकाश 33 वर्ष एक प्राइवेट कृषि पेस्टिसाइड में एमआर पद पर तैनात था। बुधवार दोपहर युवक बाइक से डगा पुल से होकर बाइफरकेशन की ओर गया था। तभी वहां से गुजर रहे लोगों ने युवक को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। और उसकी बाइक सड़क के किनारे खड़ी थी। राहगीरों की सूचना पर माधोटांडा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे पूरनपुर रेफर कर दिया गया । जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी पहुंच गए । परिजनों ने बताया कि वह पेस्टिसाइड में काम करता था और कई दिनों से परेशान चल रहा था। परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए पहले इंकार करते रहे बाद में परिजनों की इजाजत से पुलिस ने पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज  दिया था, गुरु बार को गमगीन माहौल में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया,/
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट

रिपोर्ट-सर्वेश कुमार. पीलीभीत
Comment As:

Comment (0)