पंजाब भारत जोडो यात्रा में शामिल विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ मैडम बांगर ने राहुल गांधी से मुलाकात की


पंजाब भारत जोडो यात्रा में शामिल विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ मैडम बांगर ने राहुल गांधी से मुलाकात की
भारत जोडो यात्रा पंजाब पहुंचकर मैडम बलजीत कौर बांगड़ ने फिरोजपुर जिला अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात की और जिला फिरोजपुर व विधानसभा क्षेत्र फिरोजपुर ग्रामीण में शिरकत की. और उनके साथ चलकर पार्टी की प्रगति के बारे में सोचा। इस समय उनके साथ राजिंदर छाबड़ा पीपीसीसी सदस्य, गुरबख्श सिंह अध्यक्ष ममदोट, लखविंदर सिंह जांबर ब्लॉक अध्यक्ष घाल खुर्द, निजी सचिव निशान सिंह, गुरप्रीत सोनी, जोबन धालीवाल, बलजिंदर सिंह थिंड, पुष्पिंदर संधू, हरपाल सिंह नीता, कमल गिल सोनू भी थे. , बाज नगर निगम,मुख्तियार सरपंच, खिंडा सदस्य, गुरमीत सिंह मल्लूवाला, बब्बू, लखा प्यारायणा, जसबीर सिंह, पीपल सिंह, दारा सरपंच, जसपाल सिंह, अन्य पंच सरपंच ब्लॉक कमेटी के सदस्य और बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

प्रधानमंत्री समेत 28 के खिलाफ दाखिल परिवाद खारिज अदालत ने माना कि वाद सुनवाई के लिए पोषणीय नहीं

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बेहद ही सेंसिटिव माना जा रहा है इसको लेकर सारी चुनावी तैयारियां पूरी कर ली गई है जानिए कितने सेंटर पर वोट पड़ेगें और कितने पुलिस कर्मी मौके पर तैनात रहेंगे

पाइन एप्पल के धागे व प्राकृतिक रंगों से बनी बनारसी साड़ी ने किया राज्यपाल को मोहित

काशीवासी सौभाग्यशाली है कि उन्हें पी एम चुनने का मौका मिल रहा बृजेश पाठक
