Manduwadih Commissionerate Manduwadih Commissionerate of Varanasi Manduwadih police stations jeep dr
वाराणसी मंडुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी के मंडुवाडीह थाने के जीप चालक मैनेजर सिंह चौहान ने मोढैला के समीप से भदोही से भटक कर आये मासूम को परिजनों से मिलवाया


Varanasi ki aawaz
चालक ने बच्चे को परिजनों से मिलवाया*
वाराणसी मंडुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी के मंडुवाडीह थाने के जीप चालक मैनेजर सिंह चौहान ने मोढैला के समीप से भदोही से भटक कर आये मासूम को परिजनों से मिलवाया
मिली जानकारी के अनुसार मंडुवाडीह थाने के चालक मैनेजर सिंह चौहान थाने के किसी कार्य से जा रहे थे तभी उन्हें मोढैला तिराहे के समीप 4 वर्षीय बालक रोते हुए दिखाई पड़ा तो उन्होंने उसे बिस्किट व पानी पिलाकर थाने लाये और बच्चे को दुलार पुचकार कर पूछा तो बच्चे ने अपना नाम प्रीतम पुत्र अजय सोनी निवासी ग्राम तारापट्टी जिला भदोही बताया जिस पर बच्चे के परिजनों को सूचना दी गयी तो मासूम का पता चलने पर बच्चे के दादा सुक्खू को पुलिस ने उनकी सुपुर्दगी में दिया।कॉन्स्टेबल मैनेजर सिंह चौहान के इस कार्य की लोग क्षेत्र में प्रशंसा कर रहें।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा कैन्ट ओवर ब्रीज के ऊपर अर्टिगा कार द्वारा एक्सीडेन्ट करके भागने वाले अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार सहित गिरफ्तार किया गया
