•   Sunday, 06 Apr, 2025
Medwin Multispeciality Hospital inaugurated in Gewal Bigha of Gaya city

मेडविन माल्टिस्पेसलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ गया शहर के गेवाल बीघा मे किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मेडविन माल्टिस्पेसलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ गया शहर के गेवाल बीघा मे किया गया 


मेडविन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल गया के संचालक डॉक्टर मो ,नोमन ने हॉस्पिटल के उद्घाटन के मौके पर गया सिविल सर्जन के हाथो के द्वारा फीता काट कर किया गया उद्घाटन उन्होने अंत तक के संवाददाता से कहा की हमारे यहां सारी सुविधाएं से युक्त यह हॉस्पिटल है ताकि किसी भी मरीज को गया शहर छोड़कर दूर न जाना पड़ेq उन्होने बताया कि हमारे यहां आई, सी, यू बेड सुविधाएं वि आई पी बेड के साथ 24 घंटे अनुभवी डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जाएगा खास कर गरीब के लिए बड़े पैमाने पर आपरेशन संबंधित खर्चे पर छूट की व्यवस्था के साथ सिजेरियन एवं गैनिकोलिजकल, जेनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, जेनरल फिजिसियन, आर्थोपेडिक सर्जरी, एवं सभी रोगों का इलाज एक ही छत के नीचे किया जाएगा

रिपोर्ट- राजेश मिश्रा बिष्णु पद गया बिहार
Comment As:

Comment (0)