•   Friday, 04 Apr, 2025
Vehicle traffic awareness campaign was conducted near Maharajganj Road Over Bridge in Aurangabad cit

बिहार औरंगाबाद शहर के महाराजगंज रोड ओवर ब्रिज के पास वाहन यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

भ्रस्टाचार निरोधक जाँच ब्यूरों ने चलाया जागरूकता अभियान 

बिहार औरंगाबाद शहर के महाराजगंज रोड ओवर ब्रिज के पास वाहन यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। सड़क सुरक्षा के प्रति सभी आम लोगों को गुलाब का फूल भेंट कर सभी वाहन चालकों को जागरूक किया गया।

संगठन के राष्ट्रीय सचिव आदित्य श्रीवास्तव ने सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि घर से निकलते समय आप सभी अपने हेलमेट पहनकर निकलें, अपनी जान को जोखिम में ना डालें, कम से कम अपने घर के परिजनों बच्चों का तो ख्याल रखिए, अपने परिवार के बारे में सोचिए, थोड़ी सी लापरवाही आपके जान पर भारी पड़ सकती है, सभी को सलाह देते हुए कहा कि का आप हेलमेट इस्तेमाल हमेशा करें, अपने वाहन को ज्यादा तेज गति में ना चलाएं, वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें, वाहन चलाते वक्त ओवरटेक ना करें, ट्रिपल लोडिंग का इस्तेमाल ना करें, शहर में वाहन यातायात को सुचारू रूप से संचालित रखने में वाहन यातायात प्रशासन का सहयोग करें, सभी वाहन चालकों को शपथ दिलाई गई कि वाहन यातायात के नियमों का पालन सदैव करेंगे, यदि वाहन चालक अपनी यातायात नियमों का पालन करेंगे तो उनके परिवार भी सुरक्षित रहेंगे एवं सड़क दुर्घटना भी कम होगी। इसलिए यातायात नियम को तोड़ने वाले लोगों को गुलाब का फूल भेंटकर उन्हें यातायात नियम का पाठ पढ़ने का प्रयास किया जा रहा है। 

इस मौके पर जिला प्रभारी यातायात प्रशासन पुलिस पारस कुमार, सुधीर कुमार, दीपक कुमार ओमप्रकाश, जिला सचिव सुमित कुमार सिंह, मगध डिविजनल प्रभारी कुणाल प्रियदर्शी, जिला जांच सचिव रणवीर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अमर कुमार,जिला युवा सचिव अनिल, सोनू सिंह, सुरेंद्र सिंह,अन्य कई लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट- राजेश मिश्रा बिष्णु पद गया बिहार
Comment As:

Comment (0)