•   Tuesday, 22 Apr, 2025
Mother reached SP office pleading for justice on threat to kill Mirzapur son

मिर्जापुर पुत्र को जान से मारने की धमकी पर माता पहुंची एसपी कार्यालय न्याय की लगाई गुहार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर पुत्र को जान से मारने की धमकी पर माता पहुंची एसपी कार्यालय न्याय की लगाई गुहार


जनपद मिर्जापुर के थाना शहर कोतवाली अंतर्गत मोरिया निवासी निर्मला देवी पत्नी स्वर्गीय राधेश्याम जयसवाल के द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर विपक्षीगण द्वारा पुत्र को जान से मारने की धमकी देने पर न्याय की लगाई गुहार जिसमें दिलीप सोनी पुत्र लल्लू सोनी निवासीगढ़ टटहीया रोड रानीबाग, संदीप सोनी पुत्र लल्लू सोनी निवासी थाना कोतवाली शहर जनपद मिर्जापुर, राजन मिश्रा पुत्र अज्ञात निवासी का मोहल्ला बाजीराव कटरा, आशीष मिश्रा पुत्र अज्ञात थाना कोतवाली कटरा जनपद मिर्जापुर, के द्वारा जान से मारने की धमकी देने पर पिडी़त माता ने एसपी से न्याय की लगाई गुहार।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)