•   Saturday, 05 Apr, 2025
National Spokesperson of Ballia Samajwadi Party Rajiv Rai said in the press conference that the hist

बलिया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय ने प्रेसवार्ता मे कहा कि हम समाजवादी लोगों का इतिहास तिरंगे के साथ है 130 करोड़ लोगो के दिल मे तिरंगा है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बलिया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय ने प्रेसवार्ता मे कहा कि हम समाजवादी लोगों का इतिहास तिरंगे के साथ है 130 करोड़ लोगो के दिल मे तिरंगा है 

इन लोगों ने तिरंगे का विरोध किया बहुत सालो तक आजादी के बाद भी अपने हेडक्वार्टर पर तिरंगा नहीं फहराया जिन लोगों ने 26 जनवरी 2001 में नागपुर आर एस एस के हेड क्वार्टर पर तिरंगा फहराने के जुर्म में तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वह लोग देश से माफी कब मांगेंगे पहले माफी मांगो फिर तिरंगे की बात करना।वही श्रीकांत शर्मा को लेकर के कहा कि सालों से केस चल रहा था वहां से गायब हो जाता है वहां की महिलाएं फोर्स करती है पुलिस को संज्ञान में लेने के बाद ही 1515 गुंडे घुस जाते हैं भारतीय जनता पार्टी के संरक्षण में चाहे नोएडा हो चाहे बरेली का हो या लखनऊ का हो इस तरह के बहुत है श्रीकांत इस पार्टी मे यह बात जब वह पकड़े जाते हैं तभी क्यों उनको याद आती है लखनऊ से दिल्ली सरकार तक उसी आदमी का फोटो क्यों रहता है मै मौर्या जी से पुछना चाहता हू। आप के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री के साथ  आप के सारे मंत्रीयो के साथ उसी का फोटो क्यों होता है मैं यह भी समझ सकता हूं फोटो किसी के साथ हो सकते है लेकिन तीन,तीन गनर किसको आप दे देते है इसका जबाबा देही कौन तय करेगा।

रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी. जिला संवाददाता बलिया
Comment As:

Comment (0)