•   Saturday, 05 Apr, 2025
Nure Falah organizations new step warm bald jacket distribution program

नूरे फलाह संस्था का नया कदम गर्म गंजी जैकेट वितरण कार्यक्रम

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

नूरे फलाह संस्था का नया कदम गर्म गंजी जैकेट वितरण कार्यक्रम

गया कल शाम तारीख: 18जनवरी को नूरे फलाह संस्था ने नागरिकों के लिए एक नया और हरित कदम उठाते हुए गर्म गंजी जैकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। 

गया के इस कड़ी ठंड में, रिक्शा चालकों, सड़क किनारे के मोचियों, और उन लोगों के लिए जिनके पास उचित कपड़े नहीं थे, उनको  गरम गंजी ऑर जैकेट संस्था द्वारा वितरित किया गया।

संस्था के सचिव, मोहम्मद मजहर हसन, ने इस अद्भूत पहल के बारे में व्यक्त किया, "हमारा उद्देश्य समाज में गरीबी और संघर्ष का सामना कर रहे लोगों की मदद करना है।

गया की इस कड़ी सर्दी में, हमने उन लोगों के लिए गर्म जैकेट वितरित करके उनकी मदद करने का निर्णय किया है।"संस्था के स्वय सेवकों ने अपने हाथों से इन गर्म गंजी जैकेट्स को  और सड़कों पर चल रहे व्यक्तियों को पहुंचाया। 
यह कदम संस्था के समर्पित सदस्यों और स्वय सेवकों की मेहनत का परिचायक है, जिन्होंने समाज में एक बदलाव की दिशा में अपना संकल्प दिखाया है।
इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्य अभिषेक राज छोटो मिश्रा मुहम्मद सोनू जाबीर हुसैन उपस्थित थे

रिपोर्ट- राजेश मिश्रा बिष्णु पद गया बिहार
Comment As:

Comment (0)