लखनऊ यूपी जोड़ो यात्रा के समापन में शामिल हुए जिला महानगर कांग्रेस कमेटी वाराणसी के पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण


लखनऊ यूपी जोड़ो यात्रा के समापन में शामिल हुए जिला महानगर कांग्रेस कमेटी वाराणसी के पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण
आज दिनांक 4 जनवरी को सहारनपुर से चल रही "यूपी जोड़ो यात्रा" जिसका नेतृत्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री अजय राय जी कर रहे है।यात्रा सीतापुर जनपद से लखनऊ जनपद की सीमा में प्रवेश की जहां वाराणसी के जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्तागण महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल के नेतृत्व में यूपी जोड़ो यात्रा में शामिल हुए।यह यात्रा कल 5 - 6 जनवरी को विभिन्न मार्गों से होते हुए लखनऊ परिवर्तन चौक पर समाप्त होगी।
5 ,6 जनवरी तक क्रमशः तारीखों को लगातार दो दिन वाराणसी के जिला/महानगर के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल के नेतृत्व में अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे।
*लखनऊ यूपी जोड़ो यात्रा में सहभागिता करते हुए महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की* --काशी के लाल ,प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी बाबा विश्वनाथ जी का आशीर्वाद लेकर "यूपी जोड़ो यात्रा" का शुरुआत किये जो पूरे यूपी में एक सँघर्ष का मिशाल बना।20 दिसम्बर से चालू हुई "यूपी जोड़ो यात्रा" आरम्भ हुई भाजपा की विभाजनकारी नीतियों के विरुद्ध कांग्रेस जन-जन और घर-घर जोड़ने के लिए यह यात्रा संकल्पित रही राष्ट्रीय एकता अखण्डता शांति सदभाव प्रेम भाईचारा और राष्ट्रीयता की प्रबल भावना जगाने बढ़ाने तथा समस्त प्रदेशवासियों को धर्म पंथ क्षेत्र भाषा सम्प्रदाय समुदाय एवं जाति-वर्ग गत संकीर्णताओं से ऊपर उठकर संगठित होने जुड़ने व जोड़ने के व्यापक उद्देश्यों को लेकर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के तहत *प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी के अगुवाई मे* "यूपी जोड़ो यात्रा" गांव गांव गली गली चली प्रदेश हित में अभूतपूर्व ऐतिहासिक साहसिक एवं सम-सामयिक महा जन सम्पर्क अभियान है।यह यात्रा कांग्रेस जनों का जनता से सीधे सम्पर्क संवाद तथा प्रदेश को जानने समझने और समझाने का प्रभावशाली जीवंत व सतत् सशक्त माध्यम भी है।यूपी जोड़ो यात्रा से प्रदेश में सकारात्मक रचनात्मक एवं सृजनात्मक वातावरण का निर्माण होना तय है।जनविरोधी भाजपा सरकार के नीतियों के खिलाफ आमजनमानस को जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश में यूपी जोड़ो यात्रा हुई 45 सालों में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी है, पढ़े-लिखे नौजवान रोज़गार की तलाश में भटक रहे हैं, निराशा की गिरफ़्त में हैं। हमारा कर्तव्य भी है और आज समय की मांग भी है कि हम अपने युवाओं की रीढ़ मज़बूत करें, उन्हें सकारात्मकता की तरफ लेकर आएं यही यात्रा की प्राथमिकता रही यूपी जोड़ो यात्रा का मकसद भी यही है कि हम बच्चे, बूढ़े, नौजवान, महिलाएं, मजदूर, गरीब, किसान और आदिवासियों सबकी बात सुन सकें, उनकी समस्याओं का समाधान निकाल सकें।
हम वाराणसी के कांग्रेसजन आज सीतापुर से लखनऊ में प्रवेश होते ही यात्रा में सम्मलित हो गए आगामी 5 - 6 को यात्रा को सम्पन्न होने के पश्चात हम सब काशी लौटेंगे।निश्चित रूप से इस बार 2024 मे परिवर्तन सुनिश्चित है।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी